ट्रक चालकों की गुंडई, तोड़ा BSP बैरियर, पुलिस सहायता केंद्र पर ताला, अब बना स्टैंड

  • बैरियर तोड़े जाने को लेकर बीएसपी कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन पर ही सवाल उठा दिया है। पुलिस की ढिलाई की वजह आयेदिन भारी वाहन चालकों का मन बढ़ता जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में यातायात नियमों को तोड़ने में ट्रक चालकों को बड़ा मजा आता है। दिन के उजाले में बैरियर को तोड़ते हुए पार हो जाते हैं। कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है, क्योंकि बोरिया गेट पर पुलिस सहायता केंद्र पर ताला लगा है। भारी वाहन चालक ने दबंगई करते हुए एक बार फिर बैरियर को तोड़ दिया है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: आर्मी और CISF में नौकरी, फिर भी Bhilai Steel Plant की आधा एकड़ जमीन पर कब्जा कर खोला खटाल, BSP ने किया ध्वस्त

AD DESCRIPTION

फायर ब्रिगेड मुख्यालय के सामने लगाए गए बैरियर को ठोकर मारकर तोड़ दिया गया है। इसे किसी भारी वाहन ने ही ठोकर मारी है, क्योंकि बैरियर के पास टूटे हुए शीशे बिखरे हुए हैं। बीएसपी नगर सेवाएं विभाग का कहना है कि मंगलवार दिन में किसी वाहन ने इसे तोड़ा है। तोड़ने के बाद वाहन चालक वहां से फरार हो गया है। किसी के जख्मी होने आदि की कोई खबर नहीं है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: निलंबित BSP कर्मियों को मिली है 5-5 सजा, BJP के मंत्री-सांसद नहीं दिला पा रहे न्याय, अब कांग्रेसी सरकार से जांच आयोग की मांग

AD DESCRIPTION

इधर-बैरियर तोड़े जाने को लेकर बीएसपी कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन पर ही सवाल उठा दिया है। पुलिस की ढिलाई की वजह आयेदिन भारी वाहन चालकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। बोरिया गेट से इस्पात भवन मार्ग पर बैरियर तोड़े जाने की यह चौथी वारदात है। सबसे पहले रिफ्रेक्ट्री स्टोर, बोरिया मार्केट और टीपीएल के पास भी बैरियर तोड़ा जा चुका है। भारी वाहन चालकों की दबंगई को देखते हुए हैवी बैरियर लगाया, लेकिन यह भी सुरक्षित नहीं रह सका।

ये खबर भी पढ़ें: BSP यूनियन चुनाव में खूब चला दारू-मुर्गा, अब कैंटीनों में मुर्गा बेचने पर धमकी, मारपीट की नौबत

बता दें कि बोरिया गेट पर बेतरतीब भारी वाहनों के खड़े होने से रोकने और ड्यूटी जाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया। अब इस केंद्र पर ताला ही लगा रहता है।

एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव ने दावा किया था कि 24 घंटे सेवा जारी रहेगी। सच्चाई यह है कि पुलिस सहायता केंद्र पर ही भारी वाहन खड़े किए जा रहे हैं। शायद पुलिस को मुंह चिढ़ाने की कोशिश की जा रही है। अगर, यहां व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो किसी दिन अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!