Suchnaji

Breaking News: Bhilai steel plant में भीषण हादसा, आग से 4 मजदूर 90% तक झुलसे, हालत नाजुक

Breaking News: Bhilai steel plant में भीषण हादसा, आग से 4 मजदूर 90% तक झुलसे, हालत नाजुक

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड- (Steel Authority Of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट में भीषण हादसा हो गया है। स्टील मेल्टिंग शॉप के कन्वर्टर में आग लगने की वजह से 4 मजदूर झुलस गए हैं। घायलों को मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया है, जहां से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर किया जाएगा। मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

AD DESCRIPTION

हादसे की खबर लगते ही फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि कास्टर नंबर 6 पर काम करते समय हादसा हुआ है। 90% तक मजदूर जल चुके हैं। एक कर्मचारी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेज दिया गया है। घटनास्थल और मेन मेडिकल पोस्ट पर बीएसपी के उच्चाधिकारी पहुंच चुके हैं। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कास्टर नंबर-6 में मारुती कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्य चल रहा था। घायलों में रंजीत सिंह 30 वर्ष, रमेश मौर्या 35 वर्ष,राजू तांडी 30 वर्ष,अमित सिंह 33 वर्ष हैं।

गैस कटिंग करते समय हादसा हुआ है। आयल होने की वजह से चिंगारी निकली, जिससे आग लग गई। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की खबर लगते ही पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक और सीटू के पदाधिकारी मेन मेडिकल पोस्ट और सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचे। सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी, उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्‌डी, वेंकट, अशोक खातरकर आदि नेताओं ने चिकित्सकों और अधिकारियों से बाचतीत कर बेहतर इलाज के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। वहीं, इंटक और इंटक ठेका यूनियन की तरफ से पूरन वर्मा, संजय साहू, दीनानाथ सिंह सार्वा, रेशम राठौर आदि अस्पताल में डटे रहे।

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ठेका श्रमिकों के उचित इलाज की मांग की है। घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। उज्ज्वल दत्ता ने प्रबंधन से मांग रखी की संयंत्र के ठेका श्रमिकों का जल्द से जल्द 20 लाख का सामूहिक बीमा किया जाए। और घायल ठेका श्रमिकों के परिवार को तत्काल आर्थिक लाभ मुहैया कराई जाए।

ये खबर भी पढ़ें: बिहार-झारखंड में गहरी छाप और Bokaro इस्पात कामगार यूनियन AITUC के संस्थापकों में शामिल एके अहमद की यादों में खोए BSL कर्मी

दूसरी ओर बोकारो स्टील प्लांट में सड़क हादसा हो गया है। जख्मी कर्मचारी की हालत नाजुक बनी हुई है। बीएसएल अस्पताल से रांची मेडिका में रेफर कर दिया गया है। बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने रेफर किया है। हादसे की वजह से प्लांट में हड़कंप मचा हुआ है। शुभचिंतक फोन करके हालचाल जानने में जुटे हुएए हैं।

सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट के एमईओ ऑपरेटर नजरूल अंसारी सोमवार शाम करीब 5.30 बजे ड्यूटी से सेक्टर एरिया स्थित आवास के लिए निकले हुए थे। एडीएम बिल्डिंग के पास एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी, जिससे नजरूल अंसारी की बाइक अनियंत्रित होकर दूर तक घसिटा गई। चेहरे के बल गिरने की वजह से नाक और कान से लगातार खून बहने लगा। सड़क पर ही लहूलुहान हालत में नजरूल पड़े रहे।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95 का भरा जा रहा फॉर्म, लेकिन किसी को पता नहीं पेंशन का फॉर्मूला और राशि जमा करने की प्रक्रिया, SEFI ने EPFO का खटखटाया दरवाजा

राहगीरों ने बीजीएच फोन कर एम्बुलेंस बुलाया और जख्मी कर्मी को अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार किया। हालत में सुधार नहीं होने पर रेफर करने का फैसला लिया गया है। भारतीय मजदूर संघ बोकारो के नेता रंजय कुमार के मुताबिक नजरूल जनरल शिफ्ट ड्यूटी करके प्लांट से बाहर निकले थे, तभी शिफ्ट डिजायर ने टक्कर मार दी। कार की जानकारी नहीं मिल सकी है। ऑपरेशन गैरेज में कार्यरत नजरूल की हालत गंभीर बताई जा रही है।