Bhilai Steel Plant के प्लेट मिल से आई भयानक फोटो, भागते हुए पहुंचे CGM, पढ़िए मॉक ड्रिल का डिटेल

  • सीआइएसएफ, फायर ब्रिगेड और बीएसपी की टीम ने दिखाई सक्रियता।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL- Bhilai Steel plant) का प्लेट मिल फैक्ट्री के नियमों के अनुसार एक संवेदनशील प्लांट है। और इसलिए वैधानिक नियमों के अनुसार, प्लेट मिल में हर साल आपदा प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के गेट पर CISF जवान ने यूनियन नेता से किया गाली-गलौज, देख लेने की धमकी, मामला गरमाया

इसके अंतर्गत, प्लेट मिल विभाग (Plat Mill Department) में 19 जुलाई 2024 को आपदा प्रबंधन को मजबूती प्रदान करने और आकस्मिक आपदा से निपटने हेतु, दुर्घटना के दौरान बचाव कार्य से लेकर दुर्घटना पर काबू पाने जैसे कार्यों को मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रोटोकाल की पुष्टि के लिए योजनाबद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया था। प्लेट मिल में पिछली मॉक ड्रिल 27 जून 2023 को आयोजित की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant बायोमेट्रिक पर 26 को ALC के पास बड़ी सुनवाई, सभी यूनियन-DIC तलब

विदित हो कि प्रत्येक विभाग में आकस्मिक आपदा से निपटने हेतु प्रोटोकॉल बनाये गए हैं। इस प्रोटोकॉल की जांच हेतु समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस मॉक ड्रिल की गोपनीयता बनाये रखी जाती है, जिससे घटना की गंभीरता को प्रोटोकॉल के अनुरूप की जाने वाली कार्यवाही को सही रूप में परखा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी का जवाब: भिलाई टाउनशिप में नहीं आ रहा दूषित जल, पीने के लिए सुरक्षित है पानी

इस अभ्यास के दौरान बीएसपी के सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड, सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, एमएमपी-1, सिविल डिफेन्स तथा गैस सेफ्टी तथा प्लेट मिल के कार्मिकों व अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए मॉक ड्रिल में भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: जर्जर जानलेवा पानी टंकियों के आसपास से खदेड़े गए कब्जेदार, जो मकान किया कब्जामुक्त, वहीं बस गए अतिक्रमणकारी

प्लेट मिल में आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए, आपदा प्रबंधन अभ्यास में 19 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे शॉप्स की आपातकालीन तैयारी योजना की जांच के लिए मॉक ड्रिल की गई। जहाँ आग की स्थिति उत्पन्न होने पर सभी एजेंसियां घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित को बचाया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में अब खटारा नहीं, दिखेगी चमचमाती गाड़ियां, पढ़िए डिटेल

एसटीएस-2 के कन्वेयर स्तर पर रखरखाव के काम के लिए 7 व्यक्तियों का एक समूह गया था। गैस कटिंग के दौरान आग लग गई और आसपास फैल गई। जिसमें 2 व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार (एसडब्ल्यू) और जितेंद्र कुमार सिंह (एसएसडब्ल्यू) धुएं के कारण बेहोश हो गए। स्थिति को सायरन बजाकर आपातकाल घोषित किया गया और सभी संबंधित बचाव एजेंसियों को सूचित कर उन्हें बुलाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL दुर्गापुर स्टील प्लांट: 1 सितंबर से चेहरे की पहचान से लगेगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस, RFID अनिवार्य

सभी संबंधित एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव गतिविधियां प्रारंभ की और अंदर फंसे हुए व्यक्तियों को बाहर निकालकर आवश्यक प्रथमोपचार प्रदान कर, उपचार हेतु पीड़ितों को एम्बुलेंस के माध्यम से मेन मेडिकल पोस्ट भेजा गया, जहां उनका इलाज किया गया और आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की गई। इस दौरान विभिन्न कार्यवाही को प्रोटोकाल के अनुरूप अंजाम दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township में सिविल, PHE का 18 करोड़ का काम, SAIL BSP दे रहा स्थानीय ठेकेदारों को मौका

विभागीय सुरक्षा अधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नियंत्रण अपने हाथ में लिया और अन्य प्रारंभिक गतिविधियाँ शुरू कर दीं। इसके पश्चात, घटना के मुख्य नियंत्रक मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने एवं पुनः संचालन सम्बन्धी सभी एजेंसियों से आवश्यक जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़ें: ‘रावघाट-जगदलपुर’ रेल प्रोजेक्ट पर Railway Minister ने CM साय को बताया DPR तैयार, SAIL-BSP को होगा डायरेक्ट बेनिफिट

आपदा प्रबंधन अभ्यास पूरा होने के बाद टिप्पणियों और कार्यप्रणाली पर चर्चा करने तथा सभी एजेंसियों को धन्यवाद देने के लिए आरके बिसारे द्वारा एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों का आभार व्यक्त किया और हमेशा सतर्क और सजग रहने की अपील की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: हर बार नई अपंगता के साथ दिव्यांगता सर्टिफिकेट अटैच करने वाली ट्रेनी IAS पूजा पर गिरी गाज, महाराष्ट्र से छुट्टी