भिलाई टाउनशिप में खुलेगा हमर क्लिनिक, विधायक देवेंद्र यादव ने की पहल, BSP नहीं दे रहा था NOC, मोहल्ला क्लिनिक पर फोकस

  • सेक्टर 2 सेक्टर 7 और गौतम नगर खुर्सीपार में खुलेगा हमर क्लीनिक

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) की पहल से टॉउनशिप और खुर्सीपार में हमर क्लिनिक खोला जाएगा। यह विधायक देवेंद्र यादव की पहल से शुरू किया जाएगा। शहर में तीन जगह पर हमर क्लिनिक शुरू करने वाले है। पहला सेक्टर 2 पुराना प्राइमरी स्कूल, सेक्टर 7 पुराना मेंटेनेस ऑफिस, खुर्सीपार गौतम नगर में पीएचडी ऑफिस में शुरू किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Pension बजट अब 1.41 लाख करोड़: सेना के कुल बजट में 30.66% वेतन-भत्तों और 22.70% हिस्सा पेंशन के लिए

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हमर क्लिनिक (Health and Wellness Center Hamar Clinic) खोला जाएगा, ताकि बीएसपी के अधिकारी कर्मचारी सहित आम नागरिकों को भी इसका लाभ मिल सकें। इसके लिए विधायक ने पहल की है। स्वास्थ्य अधिकारी और बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक कर चर्चा भी कर चुके है। लेकिन इसके बाद भी बीएसपी प्रबंधन ने हमर क्लिनिक खोलने के लिए एनओसी नहीं दी।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2024: Chhattisgarh के प्रमुख नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें बजट को किसने और कैसे देखा

साल भर से जनहित के इस योजना को रोक कर रखे रहे। ऐसे में विधायक देवेंद्र यादव ने मामले को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया। भिलाई की जनता की बात प्रमुखता से रखी तब जाकर बीएसपी ने एनओसी दी।

गौरतलब है कि विधायक की पहल पर पिछली सरकार में ही हमर क्लिनिक खोलने की योजना को शासन ने मंजूरी दे दी थी। कुल 14 करोड़ 6 लाख की स्वीकृति दे दी है। 38 में से सबसे ज्यादा भिलाईनगर में 17 अस्पताल बनाएं जाने की योजना थी।

ये खबर भी पढ़ें: मन की बात: सरकार, EPS 95 पेंशनर्स को क्यों कर रही निराश, इतनी एलर्जी क्यों, क्या पेंशनभोगी भारत के नागरिक नहीं…?

इसमें से तीन को स्वीकृति मिली है। इसी प्रकार दुर्ग में 11, रिसाली में 3, चरोदा में 5, एक निकुम और एक पाटन में बनेगा। जहां क्लिनिक में 5 स्टाफ होंगे। डॉक्टर,नर्स, एमपीडब्ल्यू, चतुर्थ कर्मचारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर। इसके अलावा ओपीडी की पूरी सुविधा होगी। रोज डॉक्टर फ्री में इलाज करेंगे। साथ ही दवाइयां,टेस्ट भी फ्री होगा। 7 तरह के टेस्ट और 65 तरह की दवा फ्री मिलती है। आने वाले साल से 14 तरह से टेस्ट और 105 प्रकार की दवा फ्री में देंगे।

ये खबर भी पढ़ें: सीजी न्यूज: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नालंदा परिसर की तर्ज पर 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी की दी सौगात

मोहल्ला क्लिक बनाने की योजना

हमारे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी लगातार जनता की सेवा करते रहे हैं। अपने कार्यकाल में जनहित में कई योजनाएं बनाई। दाई दीदी क्लिनिक, मोबाइल मेडिकल, जेनरिक दवा जन औषधी केंद्र जैसे योजना लागू किए है। इसी के साथ ही शहर में मोहल्ला क्लिनिक बनाने की योजना हैं। लेकिन बीएसपी एनओसी नहीं दे रहा था, पर अब तैयारी हो गया है।
विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai के औद्योगिक क्षेत्र में स्थापना दिवस पर BMS का पड़ा कदम, PF, ESIC को लेकर मजदूरों में बहुत गम