Suchnaji

EPF का पूरा फायदा लेना है तो UAN को Mobile से करें Link, समझिए

EPF का पूरा फायदा लेना है तो UAN को Mobile से करें Link, समझिए
  • आपका मोबाइल नंबर बदल जाए तो आप स्वयं UAN में नया नंबर फीड कर सकते है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) 12 अंकों का नंबर होता है, जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मेंबर को दिया जाता है। UAN से जुड़े अपने मोबाइल नंबर को कैसे बदलें? आजकल हमारी सारी दुनिया सिमट कर मोबाइल में आ गई है और हमारे अधिकांश काम मोबाइल से ही होते हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organization: पेंशनभोगियों का दर्द दूर करने 1 माह का महा अभियान शुरू

आपके PF अकाउंट की भी सारी सुविधाएं जैसे बैलेंस चेक करना, ऑनलाइन क्लेम फाइल करना आदि मोबाइल पर उपलब्ध हैं। बस इसके लिए आपको KYC के अलावा अपने UAN से अपना मोबाइल नंबर भी जोड़ना होता है। यह काम नियोक्ता UAN जनरेट करते समय ही कर देता है, लेकिन बाद में यदि आपका मोबाइल नंबर बदल जाए तो आप स्वयं UAN में नया नंबर फीड कर सकते है। इसके बारे में ही @Suchnaji.com News आपको विस्तार से बताएगा।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPFO की इस सौगात का उठाइए फायदा, वरना लूट लेंगे कंपनी वाले

इसके लिए EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं। सर्विसेज में फॉर एम्प्लॉइज पर क्लिक करें। बायें (Left) तरफ नीचे सर्विस सेक्शन (Service Section) में मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करें। अपने UAN और पासवर्ड डालकर साइन इन करें। मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें और लॉगिन करें। मैनेज टैब में कॉटेक्ट डिटेल पर क्लिक करें।

ये खबर भी पढ़ें : ED माइंस समेत ये अधिकारी रिटायर, BSP OA ने दी खास विदाई

आपका आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दिखाई देगा। वेरिफाई/चेंज मोबाइल नंबर पर क्लिक करें। नया सेक्शन खुलेगा, वहां आप अपना नया मोबाइल नंबर ऐड कर दें और गेट मोबाइल OTP पर क्लिक करें। मोबाइल पर आया OTP एंटर करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। हो गया आपका मोबाइल नंबर अपडेट।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: EPFO ने लौटाया है 30-35 लाख, मत कीजिए खर्च, आ रही ताजा खबर

पुराना मोबाइल नंबर नहीं है तो ऐसे बदले

लेकिन यदि आपका पुराना नंबर आपके पास नहीं है और UAN में मोबाइल नंबर बदलना चाहते है, तो आपको पहले अपना नया फोन नंबर आधार से लिंक कराना होगा। उसके बाद यूनिफाइड मेंबर पोर्टल लॉगइन पेज पर जाएं और फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करें।

अपना UAN और कैप्चा दर्ज करें। अपना नाम, जन्म तिथि और लिंग सत्यापित करें। कैप्चा और आधार नंबर भरें। अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपको एक OTP नंबर प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करने पर UAN से जुड़ा आपका फोन नंबर बदल जाएगा।

तो देखा न आपने, कितनी आसान प्रक्रिया है मोबाइल नंबर चेंज करने की। ऐसी ही जरूरी जानकारियों के लिए आप लगातार @Suchnaji.com News पढ़ते रहिए और शेयर करते रहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: पीएफ एकाउंट में आने जा रहा ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117