इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर में ठेके और ठेका मजदूरों पर महामंथन, ऑनलाइन गेट पास सिस्टम शुरू

IISCO Burnpur Steel Plant conducts brainstorming on contract and contract labour, online gate pass system started
  • निदेशक प्रभारी (बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट) द्वारा आईएसपी के ऑनलाइन गेट पास सिस्टम का शुभारंभ भी किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited-SAIL) की इकाई इस्को स्टील प्लांट (IISCO Steel Plant), बर्नपुर में 29-30 जुलाई 2025 को दो दिवसीय लियो (एलईओ- लर्निंग फ्रॉ म ईच अदर) कार्यशाला “समागम” का सफल आयोजन हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट

Vansh Bahadur

इस कार्यशाला का मुख्य विषय “संविदाओं और संविदा श्रमिकों के प्रबंधन एवं तर्कसंगतता” था, जिसमें सेल की विभिन्न इकाइयों से वरिष्ठ अधिकारियों, प्लांट प्रमुखों, कार्यपालकगणों एवं विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता

कार्यशाला का उद्घाटन सेल के शीर्ष प्रबंधन की उपस्थिति में हुआ, जिसमें निदेशक (कार्मिक), सेल ने वर्चुअली मुख्य वक्तव्य दिया। उद्घाटन सत्र के पश्चात कॉर्पोरेट कार्यालय, पाँच इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट्स, स्पेशल स्टील प्लांट्स, सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट तथा बाहरी सलाहकारों द्वारा विषयवस्तु आधारित प्रस्तुतियाँ दी गईं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की आरोहणटीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड

दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने संविदाओं की संरचना व श्रेणीकरण, गेट पास प्रक्रिया, ठेकेदार बिल प्रणाली, डेटा प्रबंधन, बायोमेट्रिक उपस्थिति, आउटसोर्सिंग संभावनाएँ एवं रणनीतिक मानव संसाधन योजना जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

कार्यशाला का एक प्रमुख आकर्ष “दिशा” नामक खंड के अंतर्गत विभिन्न संयंत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा गठित सिंडिकेट समूहों का गठन था। इन समूहों ने संयुक्त रूप से रणनीतिक सुझाव प्रस्तुत किए, जो भविष्य में सेल के सभी संयंत्रों के लिए एक साझा कार्य योजना का आधार बनेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

दूसरे दिन के सत्र में निदेशक (कार्मिक) द्वारा आईएसपी की एचआर पत्रिका “होराइजन” के तीसरे अंक का विमोचन तथा निदेशक प्रभारी (बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट्स) द्वारा आईएसपी के ऑनलाइन गेट पास सिस्टम का शुभारंभ भी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

समापन सत्र में वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा डेटा की शुद्धता, नीतिगत समन्वय और सहयोगात्मक क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया गया। आयोजकों, प्रस्तुतकर्ताओं एवं सभी टीमों के प्रयासों की सराहना के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों के 40 मुद्दे पेंडिंग, NJCS मीटिंग 18 महीने से नहीं, नेता मौन, प्रबंधन की मौज, कोर्ट में बीएकेएस

“समागम” ने यह स्पष्ट किया कि साझा अनुभव, फील्ड स्तर की अंतर्दृष्टि एवं एकीकृत दिशा से कार्यबल के अनुकूलन और परिचालन दक्षता में सुधार लाकर सेल की व्यावसायिक प्रासंगिकता को मजबूती दी जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: सड़क हादसे में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी को लगी चोट