- पहला सेमीफाइनल मैच बोकारो स्टील प्लांट तथा इस्को बर्नपुर के बीच खेला गया था, जिसमें इस्को बर्नपुर की टीम 04 विकेट से विजयी रही।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसए की मेज़बानी में सत्र 2024 -25 के लिए आयोजित सेल क्रिकेट चैंपियनशिप का ख़िताब इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट की टीम ने जीत लिया है। 30 नवम्बर को आयोजित फाइनल मैच में इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट ने राउरकेला स्टील प्लांट को 9 रन से पराजित कर ज़ीत का सेहरा अपने नाम किया।
समापन समारोह में कार्यकारी निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। मौके पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, मुख्य महा प्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एके. अविनाश, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सी.आर.के. सुधांशु, सहायक महाप्रबंधक (एस एंड सीए) सुभाष रजक सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि पहला सेमीफाइनल मैच बोकारो स्टील प्लांट तथा इस्को बर्नपुर के बीच खेला गया था, जिसमें इस्को बर्नपुर की टीम 04 विकेट से विजयी रही। दूसरे सेमीफइनल मैच में राउरकेला स्टील प्लांट ने भिलाई स्टील प्लांट की टीम को 04 विकेट से शिकस्त दी थी।
प्रतियोगिता में इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के राजेश पटेल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज़ घोषित किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और उन्हें बधाई दी।