IISCO STEEL PLANT में अब अधिकारियों-कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन पर्ची का प्रिंट

IISCO STEEL PLANT Management will no Longer Provide Printout of Salary Slips to Officers and Employees
  • नवम्बर 2025 से अधिकारियों एवं कर्मियों को वेतन-पर्चियों का प्रिंट दिया जाना समाप्त किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (STEEL AUTHORITY OF INDIA LIMITED) के इस्को इस्पात संयंत्र से बड़ी खबर है। IISCO STEEL PLANT में अब अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन-पर्चियों का प्रिंट नहीं दिया जाएगा। नवंबर से यह व्यवस्था समाप्त की जा रही है।

आइएसपी प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गइ है। नवम्बर 2025 से अधिकारियों एवं कर्मियों को वेतन-पर्चियों का प्रिंट दिया जाना समाप्त किया जा रहा है। यह निर्णय कार्यालयी कार्यप्रणाली को पेपरलेस बनाने तथा कर्मचारियों से संबंधित वेतन संबंधी गोपनीय सूचनाओं की गोपनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: DPE मीटिंग में 2% इंक्रीमेंटल PRP, हार्डशिप एलाउंस, महिला-दिव्यांग को सुविधा, DA संग सभी एलाउंस बदलने की मांग

कर्मचारी अपनी वेतन-पर्ची सेल CPRS वेबसाइट (https://bspapp.sail-bhilaisteel.com/cprs/eprs_login.htm) से स्वयं लॉगिन कर डाउनलोड तथा प्रिंट कर सकते हैं। लॉगिन हेतु सेल पर्सनल नंबर को यूजरनेम तथा PAN नंबर को पासवर्ड के रूप में उपयोग किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, वेतन-पूर्वी कर्मचारियों की घोषित ई-मेल आई.डी. पर भी उपलब्ध रहेगी तथा आई.एस.पी. पोर्टल के Pay Section के “Downloaded Salary Slip” सेक्शन में भी देखी, डाउनलोड एवं प्रिंट की जा सकती है।

सेल आइएसपी के HR-CF, Rules, Non-Works (Non-Plant), FSC, Edu. & PIO की सीनियर मैनेजर अंजली राणा की ओर से प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Gratuity 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करें, डीए संशोधन और चौथे पीआरसी पर NCOA ने दी ये खबर