Bhilai Steel Plant की जमीन पर बस गई अवैध माया नगरी, साहब कब्जा बढ़ता जा रहा…

Illegal Maya city has settled on the land of Bhilai Steel Plant, Sir, the encroachment is increasing…
  • अवैध बिजली कनेक्शन के कारण बीएसपी की बिजली चोरी हो रही है,जिससे बीएसपी को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। न्यू रूआबांधा सेक्टर के पास माया नगर अवैध बस्ती के अतिक्रमण को हटाने की आवाज उठाई गई है। सीटू यूनियन के नॉन वर्क्स जोन के सचिव लक्ष्मी नारायण अग्रवाल द्वारा CGM TSD को पत्र सौंपा गया है। पत्र की एक-एक प्रति मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक), अधिशासी (निदेशक प्रशासन एवं कार्मिक) और डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र को भी दिया गया है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

यूनियन का कहना है कि माया नगर बस्ती बीएसपी की ज़मीन पर कब्जा करके बनाई गई है। रहवासियों द्वारा लगातार अतिक्रमण कार्य किये जा रहें हैं। अवैध निर्माण के कारण बीएसपी की जमीन पर लगाए गए पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है। अवैध बिजली कनेक्शन के कारण बीएसपी की बिजली चोरी हो रही है,जिससे बीएसपी को आर्थिक नुकसान हो रहा है। साथ ही अवैध खटाल का संचालन भी हो रहा है। जहां गाय, भैंस, बकरी एवं अन्य जानवर रखे गए हैं, जिसके कारण न्यू रुआबंधा सेक्टर में गन्दगी फैल रही।

AD DESCRIPTION

जुलाई 2022 में नगर प्रशासन विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा न्यू रुआबांधा सेक्टर के रहवासियों की मांग पर फेंसिंग करवाया गया था, जिसे खटाल वालों एवं मायानगर बस्ती के रहवासियों द्वारा कई जगहों पर तोड़ दिया गया है।

AD DESCRIPTION

फेंसिंग के स्थान पर बाउंड्रीवाल बनवाकर बीएसपी की ज़मीन, बिजली एवं पेड़ों की सुरक्षा के साथ ही न्यू रुआबांधा सेक्टर में रहने वाले बीएसपी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की भी सुरक्षित सुनिश्चित की जाए, क्योंकि अतिक्रमित अवैध बस्ती के कारण माहौल ठीक नहीं है। पूर्व में भी प्रबंधन को इस आशय का पत्र दिया जा चुका है। एक बार फिर त्वरित एवं उचित आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!