Suchnaji

BSP डायरेक्टर इंचार्ज के सुझावों पर अमल करने की शुरुआत PBS से, सेफ्टी वॉरियर्स के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

BSP डायरेक्टर इंचार्ज के सुझावों पर अमल करने की शुरुआत PBS से, सेफ्टी वॉरियर्स के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
  • फ्टी वारियर को विभाग में सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने व जीरो हार्म के लक्ष्य को पूरा करने ज्यादा से ज्यादा अनसेफ एक्ट को सामने लाने कहा गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता के द्वारा सेफ्टी वारियर के साथ हुए संवाद कार्यक्रम का असर दिखना शुरू हो गया है। उनके द्वारा दिए गए सुझाव को लागू करते हुए पीबीएस (PBS) ने बड़ा कदम उठाया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL House Lease: 22 साल बाद भिलाई टाउनशिप में लीज रजिस्ट्री पास, आज से घरों में खुशियां ही खुशियां, मेयर नीरज पाल ने बताया अगला टार्गेट

डीआइसी (DIC) द्वारा की गई 8 जुलाई की मीटिंग में विभाग के समस्त सेफ्टी वारियर को आमंत्रित कर डीआईसी मीटिंग सम्पन्न की गई, जिसमें विभिन्न वर्टीकल्स जैसे कि स्टैंडर्ड, कॉम्पिटेन्श, बिहैवियर इंटवेंशन, रेल एवं रोड सेफ्टी, हाई हैजर्ड प्रोसेस, इंसिडेंट इंवेस्टीगेशन जैसे छह वर्टिकल्स में विभाग द्वारा अब तक किए गए कार्य, उपलब्धियां व भविष्य की कार्य योजनाएं संबंधी जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL हाउस लीज: रजिस्ट्री की प्रक्रिया पढ़ें सबसे पहले Suchnaji.com पर

मुख्य महाप्रबंधक (CGM) राजीव पांडेय द्वारा समस्त सेफ्टी वारियर को विभाग में सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने व जीरो हार्म के लक्ष्य को पूरा करने ज्यादा से ज्यादा अनसेफ एक्ट को सामने लाने कहा गया। साथ ही विभाग में बने सुरक्षा संचेतना समूह को और ज्यादा प्रभावी बनाने जोर दिया गया, ताकि नियर मिस व अनसेफ कंडीशन को भी समय रहते एड्रेस किया जा सके।

मीटिंग में प्रमुख रूप से सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग से महाप्रबंधक एसके महतो, पीबीएस विभाग से महाप्रबंधक संजय निखार, अभय कुमार, शेख ज़ाकिर, वीएस देवांगन, पीके मोहन, संजय अग्रवाल, राहुल निगम, जीपी कुर्रे, एसएनएस यादव, एसआर शिंदे, विभागीय सुरक्षा अधिकारी तरुण दत्ता, मोहन राव सेफ्टी वारियर सुलेमान खान, डीपी चौधरी, मोहम्मद रफी, पंकज राठौर, सौरभ सुमन उपस्थित थे।