भारत को मात्र 51 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे बिना विकेट खोए ही भारत ने हासिल कर लिया।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। भारत ने आठवीं बार एशिया कप जीत लिया है। फाइनल मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है। भारत को मात्र 51 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे बिना विकेट खोए ही भारत ने हासिल कर लिया। मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम 50 रन पर आउट हो गई।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने छह विकेट, जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। इस तरह मात्र 15.02 ओवर में श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारत को मिली 51 रनों का लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने को उतरी। ओपनिंग शुभ्मन गिल और ईशान किशन ने किया। दोनों ने तेज बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6.1ओवरों में बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। और श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। इसमें शुभमन गिल ने 27 रन बनाए और ईशान किशन ने 23 रन बनाए।
इस तरह भारत ने एशिया कप जीत लिया। अगले माह 5 अक्टूबर से विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट भारत में खेला जाना है और उसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप में धमाकेदार जीत से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है।