सेल इकाइयों के लिए चयनित अधिकारियों का सेंट्रल इंडक्शन प्रोग्राम भिलाई में शुरू।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र में सेल के प्रबंधन प्रशिक्षु तकनीकी (एमटीटी) बैच 2023 के लिए सेंट्रल इंडक्शन प्रोग्राम (केंद्रीय प्रवेश कार्यक्रम) का शुभारंभ भिलाई में शुरू हो गया है। महारत्न कंपनी सेल और उससे संबंधित इकाइयों की उपलब्धियों पर चर्चा के साथ प्रशिक्षण में शामिल नवचयनित अभियंताओं को प्रेरित किया गया।
निदेशक प्रभारी (भिलाई इस्पात संयंत्र) अनिर्बान दासगुप्ता, निदेशक (कार्मिक) केके सिंह, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन विकास-रांची) संजीव कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एमएम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ एके पांडा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान और रावघाट) समीर स्वरूप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. एम रवींद्रनाथ सहित अन्य सीजीएम और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सेल अध्यक्ष सोमा मंडल ने महारत्न सेल में एमटीटी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी कंपनी राष्ट्र निर्माण में योगदान देती है और भारत को एक मजबूत देश बनाती है। उन्होंने कहा कि हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना चाहिए और एक-दूसरे के साथ सहयोग करने के अवसरों का उपयोग करना चाहिए।
नवचयनित अभियंता प्रशिक्षुओं से कहा कि आप देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा हैं और आपको अपनी दक्षताओं को व्यावसायिक रूप से विकसित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुशासन पर टिके रहना, हर किसी से सीखना, अपनी रचनात्मक भावना को जगाना, अपने रोल मॉडल की पहचान करना और समाज को वापस देना हमारे विकास के प्रमुख कारक हैं।
सेल मंगलयान मिशन और आईएनएस विक्रांत जैसी प्रतिष्ठित परियोजनाओं के लिए स्टील की आपूर्ति करता है। पूरे देश में रेल भिलाई स्टील प्लांट में निर्मित होते है। उन्होंने सभी नए नवचयनित अभियंताओं प्रषिक्षुओं का स्वागत किया और कहा कि हमारे टाउनशिप में ईकोसिस्टम सेल द्वारा विकसित किए गए हैं।
जानिए डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह क्या बोले
कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) केके. सिंह द्वारा प्रबंधन प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए अपने प्रमुख संबोधन में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सेल में चुने जाने पर नव चयनित प्रबंधन प्रशिक्षुओं को बधाई दी और सेल परिवार में उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। सेल के विभिन्न आयामों और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि प्रबंधन प्रशिक्षुओं की यह टीम सेल को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज ने अनुभव किया साझा
निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने अनुभवों और अपेक्षाओं को संक्षेप में साझा किया। आये नए प्रवेशकों को संगठन के लाभ के लिए अपनी पूरी क्षमता और बहुमुखी प्रतिभा का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सेल में उनके पेशेवर विकास के लिए सर्वोत्तम संभव अवसरों और समर्थन का आश्वासन दिया। और कहा कि आपने सेल को चुनकर पेशा नहीं चुना है, बल्कि जीवन षैली। हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आने वाली पीढ़ी के लिए भी पर्यावरण को साथ लेकर चलें।
डीआइसी बीएसएल, आरएसपी, डीएसपी ने भी दिया मंत्र
कार्यक्रम के दौरान इंडक्शन प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र के ऑनलाइन मोड में सेल के मुख्य सर्तकता अधिकारी विनीत पांडेय, निदेशक (टेक्निकल प्रोजेक्ट एंड रॉ मटेरियल) अनिल सिंह, निदेशक (वित्त) एके. तुलस्यानी, प्रभारी निदेशक (आईएसपी एंड डीएसपी) बीपी सिंह, प्रभारी निदेशक राउरकेला इस्पात संयंत्र, अतनु भौमिक, निदेशक (व्यावसायिक) वीएस. चक्रवर्ती, प्रभारी निदेशक बोकारो इस्पात संयंत्र अमरेंदु प्रकाश और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सेल में शामिल होने के लिए प्रशिक्षुओं को बधाई दी। सेल की प्रगति के लिए पूरे दिल से योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें इस संगठन में आगे बढ़ने और स्वयं सीखने के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
महारत्न कंपनी सेल का परिचय
कार्यक्रम की शुरुआत में ईडी (एचआरडी-एमटीआई) संजीव कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, प्रशिक्षुओं और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण दिया। सेल एमटी (टी) 2023 की ऑनबोर्डिंग की झलक तथा महारत्न कंपनी सेल का परिचय और महत्ता पर संक्षेप में वीडियो के माध्यम से प्रकाश डाला गया।
स्कूली बच्चों ने किया स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत बीएसपी स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन महाप्रबंधक (एचआरडी) अमूल्य प्रियदर्शी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एंड बीई) निशा सोनी ने किया। कार्यक्रम में संयंत्र के अन्य विभागों से महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं नव चयनित प्रबंधन प्रशिक्षु उपस्थित रहे।