- आज खेले गए लीग मैच में आईएसपी बर्नपुर, राउरकेला स्टील प्लांट, टाटा स्टील तथा दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम विजयी रही।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो में इंटर स्टील प्लांट्स फुटबॉल चैंपियनशिप (Inter Steel Plants Football Championship) शुरू हो गई। सत्र 2023-24 के लिए मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में पांच दिवसीय इंटर स्टील प्लांट्स फुटबॉल चैंपियनशिप मैच का आगाज हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें : NJCS बैठक से पहले भिलाई में 7 को बड़ा प्रोटेस्ट, सभी यूनियनें एक मंच पर
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (माइंस) जॉयदीप दासगुप्ता के साथ मोहनलाल ऑब्जर्वर, स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी), एनए सैफी, महा प्रबंधक (एल एंड ए), एके अविनाश, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन), अनुपम शी, उप महा प्रबंधक (एफ एंड ए/जेजीओएम), सुभाष रजक, सहायक महा प्रबंधक(स्पोर्ट्स एंड सीए) तथा टाउनशिप के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
पांच दिनों तक चलने वाले इंटर स्टील प्लांट्स फुटबॉल चैंपियनशिप मैच में कुल 08 टीमों ने हिस्सा लिया है। लीग मैच और नॉक आउट के आधार पर खेलने वाली टीमों का फाइनल फुटबॉल मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा। आज खेले गए लीग मैच में आईएसपी बर्नपुर, राउरकेला स्टील प्लांट, टाटा स्टील तथा दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम विजयी रही।