International Astronomy Day 2023: परिवार संग फ्री में कीजिए 29 को शहीद पार्क में खगोलीय घटनाओं और ब्रह्मांड की सैर

International Astronomy Day 2023 Astronomical events and universe tours in Shaheed Park with your family for free
  • 110 गुना जुमिंग केपीसीटी वाले रिफ्लेक्टिव टेलिस्कोप से ग्रहों को नजदीक से देखने का मौका पहली बार लोगो को मिलेगा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस इस बार का खास होने वाला। दुर्ग-भिलाई के रहवासी खगोलीय घटनाओं और ब्राह्मांड की सैर करेंगे। नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा एक विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत शहीद पार्क सेक्टर 5 में भिलाई वासियों को 29 अप्रैल की शाम 8 बजे टेलिस्कोप के माध्यम से ब्रह्मांड तथा खगोलीय घटनाओं का नजारा निःशुल्क दिखाया जाएगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

परिवार के सभी वर्ग के लोग स्टारगेजिंग के माध्यम से अकाशगंगा से लेकर खगोलीय घटनाओं को देख पाएंगे। महापौर नीरज पाल एवं निगम निगम आयुक्त रोहित व्यास का यह पहला अभिनव पहल है जिसमें खगोलीय घटनाओं से लोगों को अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्टर के माध्यम से भी ग्रहों के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा और विस्तार से जानकारी जी जाएगी।

AD DESCRIPTION

110 गुना जुमिंग केपीसीटी वाले रिफ्लेक्टिव टेलिस्कोप से ग्रहों को नजदीक से देखने का मौका पहली बार लोगो को मिलेगा। अकाशीय गतिविधि तथा खगोलीय घटनाओं को देखने के लिए खुले स्थान की आवश्यकता होती है, शहीद गार्डन में लोग परिवार के साथ घूमने आते हैं, इसलिए इस गार्डन का चयन किया गया है।

AD DESCRIPTION

जहां आसानी से ग्रहों को निहारा जा सकेगा। सूर्य, चंद्रमा, तारे, पृथ्वी, जूपिटर आदि ग्रहों की विस्तृत जानकारी भी लोगों को 29 अप्रैल को बताई जाएगी। ब्रह्मांड में होने वाले गतिविधियों, आसमान का रंग नीला क्यों होता है, तारे क्यों चमकते हैं, चांद और सूरज कहां छिप जाता है, रात के समय आसमान काला क्यों दिखाई देता है, गुरुत्वाकर्षण का क्या प्रभाव पड़ता है, कितने प्रकार के ग्रह होते हैं, चंद्रमा आर्बिट कैसे करता है, टिमटिमाते तारों आदि के बारे में जानने की जिज्ञासा हर किसी के मन में होती है।

AD DESCRIPTION

दूर आसमान में ग्रहों को नजदीक से देखने की उत्सुकता भी होती है। यह उत्सुकता 29 अप्रैल को आम लोगों के लिए दूर हो जाएगी और जो भी लोग टेलीस्कोप के माध्यम से ग्रहों को देखना चाहेंगे वह आसानी से ग्रहों को देख पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *