Suchnaji

International Day Of Older Persons: घर-परिवार छूटा, भिलाई स्टील प्लांट का साथ नहीं, याद आई M Ravi की सौगात

International Day Of Older Persons: घर-परिवार छूटा, भिलाई स्टील प्लांट का साथ नहीं, याद आई M Ravi की सौगात

-साल 2017-18 में तत्कालीन सीईओ एम. रवि सियान सदन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। उस वक्त उन्होंने दोनों वक्त का खाना और नाश्ता का इंतजाम शुरू कराया था, जो आज भी जारी है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। International Day Of Older Persons: भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर अधिकारी और कर्मचारी सियान सदन में रहते हैं। जिनका घर-परिवार छूट गया, वे यहां जिंदगी गुजार रहे हैं। लेकिन भिलाई स्टील प्लांट का साथ नहीं छूटा है।

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल करते हुए ‘सियान सदन’ में रहने वाले 19 वरिष्ठजनों को सुबह-सुबह 7.00 बजे गुलाब भेंट कर स्वागत किया गया। वरिष्ठजन दिवस की शुभकामनाएं दी गई और उनके चरण स्पर्श किया गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सदस्यों द्वारा रविवार सुबह सदन में रहने वाले सभी वृद्धजनों का सुबह-सुबह गुलाब भेंट कर स्वागत किया गया। उन्हें उपहार स्वरूप गर्म नाश्ता भेंट किया गया।

इस कार्य में संयंत्र के सी.एस.आर विभाग के कर्मी आशुतोष सोनी, सीता सिन्हा एवम वी विजय लक्ष्मी ने प्रत्येक वरिष्ठजनों को आत्मीयता के साथ वंदन कर आशीर्वाद लिया।

सीएसआर विभाग के आत्मीय और स्नेही व्यवहार से सभी वरिष्ठजनों ने सी एस आर विभाग और संयंत्र बिरादरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जताई। इसी कड़ी में कल शनिवार को संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ एम रविंद्रनाथ के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने सभी वरिष्ठजनों का चिकित्सकीय परीक्षण किया और उपचार किया गया।

इसी कड़ी में 1 अक्टूबर संध्या 7.00 बजे से कला मंदिर में वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। इसमें सियान सदन के वरिष्ठजनों को भी आमंत्रित किया गया है। इस्पात और संयंत्र बिरादरी के द्वारा इस्पात नगरी के सभी वरिष्ठजनों को शुभकामनाएं भी प्रदान की गई है।

पूर्व सीईओ एम. रवि की ये सौगात आज भी सबको है याद
सेल के भिलाई स्टील प्लांट की सबसे बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी आपको देखनी हो तो एक बार सियान सदन का दौरा जरूर कीजिए। वाइशेप ब्रिज से उतरते ही आपको सियान सदन दिख जएगा। यहां वे बीएसपी कर्मचारी और अधिकारी रहते हैं, जिनका घर-परिवार छूट गया है। अब वे रिटायरमेंट के बाद यहां रह रहे हैं।

रहने, खाने का पूरा खर्च बीएसपी प्रबंधन उठाती है। साल 2017-18 में तत्कालीन सीईओ एम. रवि सियान सदन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। बुजुर्गों की दुआएं लेने के बाद वह बातचीत कर रहे थे। दर्द बांट रहे थे, तभी एक बुजुर्ग ने रोज खाना बनाने और होने वाली परेशानी का जिक्र कर दिया।

इतना सुनते ही एम रवि ने तत्काल मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब यहां कोई खाना नहीं बनाएगा। किसी को खाना बनाने की जरूरत नहीं है। बीएसपी सुबह का नाश्ता, दिन का और रात का खाना पहुंचाएगा। अक्षयपात्र से भोजन का इंतजाम कराया गया, जिसका सिलसिला आज भी जारी है। इस बात को यहां रहने वाले नहीं भूले हैं। सबकी जुबां पर एम रवि की सौगात की बात याद है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117