International Seniors Day 2023: भिलाई स्टील प्लांट ने एक शाम ही नहीं पूर्ण दिवस किया बुजुर्गों के नाम

  • वरिष्ठजन दिवस पर वरिष्ठों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के अवसर महात्मा गांधी कला मन्दिर में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से “एक शाम ही नही पूर्ण दिवस बुजुर्गो के नाम” का आयोजन कर भिलाई इस्पात सियान सदन के वरिष्ठजनों को ये महसूस कराया कि वे सब हमारे के लिए बेहद खास है।

SAIL Bonus: अब आया नया फॉर्मूला, 300 रुपए प्रति टन प्रोडक्शन पर चाहिए बोनस, एकमुश्त 550 करोड़ की डिमांड

मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरूप थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं और सीएसआर) जेवाई सपकाले ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप कार्यपालक निदेशक (खदान) बीके गिरी, मुख्य चिकित्सक अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) एम रवीन्द्रनाथ एवं कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) निशा सोनी सहित मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) डीएन करन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ राजीव पाल उपस्थित थे।

EPFO Helpline Number 14470 पर समस्या समाधान, लेकिन सावधान

रजनी रजक ने राजगीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरूप ने वरिष्ठजनों को उपहार देकर उनका सम्मान किया। महाप्रबन्धक (सीएसआर) शिवराजन नायर एवं वरिष्ठ प्रबन्धक सुशील कुमार कामडे ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं और सीएसआर) जेवाई सपकाले ने स्वागत उद्बोधन दिया। भिलाई इस्पात संयंत्र से सम्बन्धित कुछ सवाल पूछे गए, जवाब देने वाले वरिष्ठजनों को अतिथियों ने आकर्षक ईनाम प्रदान किया।

SAIL NEWS: बकाया एरियर, बोनस और भत्ते को लेकर 8 यूनियनें भड़कीं, कल मुर्गा चौक पर प्रदर्शन, इस्पात भवन पर धावा

सांस्कृतिक संध्या में वरिष्ठजनों के मनोरंजन के लिए भिलाई के नृत्य धाम के कलाकारों ने देश भक्ति गीत,  छत्तीसगढ़ लोक नृत्य कर्मा, भगवान कृष्ण को समर्पित रास, पंजाबी नृत्य की छटा बिखेरी, वहीं यूनिवर्सल पपेट शो, भिलाई के कलाकारों ने कठपुतली नृत्य एवम मैजिक शो से सबका भरपूर मनोरंजन किया।

ये खबर भी पढ़ें: पीएम मोदी का बस्तर दौरा: रायपुर से ताड़ोकी तक चलेगी कल से ट्रेन, रेलवे की ये मिलेगी सौगात

संध्या कालीन प्रस्तुति उपरांत वरिष्ठजनों के सम्मान में सीएसआर विभाग द्वारा रात्रि कालीन स्नेहिल भोज का आयोजन किया गया था। उपस्थित अतिथियों ने वरिष्ठजनों के साथ रूबरू होते हुए उनकी कुशल-क्षेम की जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रमन सरकार की तुलना में भूपेश शासन में महिला अपराधों में 40% और नक्सल वारदातों में 52% की कमी

कार्यक्रम के अतिथिगणों, उपस्थित प्रबुद्धजन कलाकार साथी, विभागीय सीएसआर कर्मियों ने सियान सदन के वरिष्ठजनों के साथ भोजन कर बुजुर्गो को उनके परिवार के सदस्य होने का तथा अपनेपन का अहसास दिलाया।

ये खबर भी पढ़ें: क्या अच्छा है राष्ट्रीय अवकाश के दिन Bhilai Steel Plant के अस्पतालों को बंद रखना, मरीजों की लगी लाइन

कार्यक्रम में महाप्रबन्धक (सीएसआर) शिवराजन नायर आभार प्रकट ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सीएसआर कर्मी व्ही विजया लक्ष्मी, सीता सिन्हा, अंजनि दिवेदी, बुधे लाल, आशुतोष सोनी सहित सभी विभागीय कार्मिकों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन रजनी रजक ने किया।

CG Airline Service: रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर, भोपाल, इंदौर और दिल्ली विमान सेवा को लेकर सीएम बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र