इंटक को बड़ा झटका, केंद्रीय कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष विहीन, HMS में जश्न

INTUC gets a big blow, central executive without treasurer, celebration in HMS
  • शिवकुमार यादव की उपस्थिति में दीनानाथ यादव का कोयला श्रमिक सभा (HMS) में प्रवेश

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। ट्रेड यूनियन (Trade Union) में इस वक्त काफी उथल पुथल मची हुई है। इंटक को बड़ा झटका लगा है। इंटक के कोषाध्यक्ष ने यूनियन का दामन छोड़कर एचएमएस का थाम लिया है। ताजा घटनाक्रम कोल इंडिया का है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-डब्ल्यूसीएल (Western Coalfields Limited-WCL) में कोयला श्रमिक सभा (HMS) के अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने दीनानाथ यादव को यूनियन में प्रवेश कराया।

ये खबर भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट: दुर्ग जिले में 2 से 14 मई तक यहां लग रहा शिविर, पेपर लेकर आइए

Vansh Bahadur

RKKMS (इंटक) के केंद्रीय (WCL) कोषाध्यक्ष एवं पेंच-कन्हान रीज़नल के कार्यालय सचिव दीनानाथ यादव ने नागपुर पहुँच कोयला श्रमिक सभा (HMS) के केंद्रीय अध्यक्ष-सह-जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव के समक्ष कोयला श्रमिक सभा (HMS) में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि दीनानाथ यादव वर्तमान में वेकोलि के पेंच क्षेत्र अंतर्गत बी.जी. साइडिंग में पदस्थ हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस 2025: बीएसपी रेल मिल में ठेका मजदूरों के लिए कार्मिकों ने सजाई महफिल

दीनानाथ यादव ने बातचीत में बताया कि जहाँ वे इंटक की कार्यप्रणाली से लगातार नाराज़ चल रहे थे, वहीं, पिछले कई वर्षों से कोयला श्रमिक सभा (HMS) के केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार जी यादव एवं उनके संगठन द्वारा मज़दूर/कंपनी हित में किए जा रहे कार्यों को लगातार देख रहा था, जिससे वे काफ़ी प्रभावित थे। यही कारण है कि आज दिनाँक 05.05.2025 को इंटक छोड़ कोयला श्रमिक सभा (HMS) प्रवेश हेतु निर्णय लिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के खाते में आया ये अवॉर्ड, मिला पदक

दीनानाथ यादव जैसे अनुभवी व्यक्ति के एच.एम.एस. में जुड़ने से संगठन पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है। प्रवेश कार्यक्रम के दौरान माननीय शिवकुमार के साथ उपस्थित महामंत्री माननीय शरद धाँड़े एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीनानाथ यादव का सत्कार कर संगठन में उनका स्वागत की बात कही।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में, सीएम साय करेंगे 3 को भूमिपूजन