- इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह बोले-यूनियन की प्राथमिकता सेक्टर 9 हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित रखना है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन का एक प्रतिनधिमंडल महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में सेक्टर 9 हॉस्पिटल के सीएमओ इंचार्ज डॉ. विनीता द्विवेदी से मुलाकात कर स्पष्ट रूप से कहा कि अस्पताल के निजीकरण का इंटक पुरजोर विरोध करेगा।
इंटक प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ इंचार्ज डॉ. विनीता द्विवेदी से मुलाकात कर कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण की खबरें मीडिया में आ रही है। इस पर पूरी जानकारी दें। सीएमओ इंचार्ज ने कहा कि अस्पताल के संदर्भ में उच्च प्रबंधन द्वारा एक कंसल्टेंट एजेंसी से सर्वे कराया गया है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौपा है।
डॉ. विनीता द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर 9 अस्पताल प्रबंधन द्वारा कम मैन पावर के बावजूद यहां के नियमित कर्मचारियों, उनके आश्रितों एवं भूतपूर्व कर्मचारियों को दी जाने वाली बेहतर चिकित्सा के संबंध में हमने उच्च प्रबंधन को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि अब आगे क्या निर्णय लिया जाएगा, यह उच्च प्रबंधन ही तय करेगा।
इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि यूनियन की प्राथमिकता सेक्टर 9 हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित रखना एवं कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इसीलिए हम लगातार यहां पर डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं।
इंटक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल की बेहतर मेडिकल सुविधा ने पूरे मध्य क्षेत्र में भिलाई को एक अलग पहचान दिलाया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों सहित इस क्षेत्र के नागरिकों में सेक्टर 9 हॉस्पिटल की छवि एक विश्वसनीय चिकित्सालय की है। भले ही इस अंचल में कितने भी बड़े हॉस्पिटल खुल गए हैं, लेकिन सेक्टर 9 हॉस्पिटल की विश्वसनीयता आज भी सर्वोच्च है।
उच्च प्रबंधन चाहता तो हमें पैरामेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टर उपलब्ध कराता लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि प्रबंधन इस तरह सर्वे करा कर मेडिकल सुविधाओं से हाथ खींचना चाहता है।
इंटक प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल के स्टाफ की नौकरी पर किसी भी तरह की आंच आई या हमारी मेडिकल सुविधा पर कोई बुरा असर पड़ा तो प्रबंधन को यूनियन के कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा और इसके बाद भिलाई में विषम परिस्थिति निर्मित होगी।
इस दौरान सेक्टर 9 हॉस्पिटल के सीएमओ डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर, इंटक यूनियन से महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि, उपाध्यक्ष अजय कुमार मार्टिन, सहायक कोषाध्यक्ष जीआर सुमन उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL पैसा देकर सलाह मांग रहा, अपने अस्पतालों को निजीकरण के रास्ते में कैसे धकेलें…












