12 डायरेक्टर पद के चुनाव के लिए कुल 36 चुने हुए प्रतिनिधियों ने गुप्त मतदान किया।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से एक बड़ी खबर आ रही है। बर्नपुर वर्क्स स्टाफ को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर चुनाव में इंटक का परचम लहराया है। 12 में से 9 डायरेक्टर पद जीत कर बोर्ड पर कब्जा कर लिया है।
सेल आईएसपी प्लांट स्थित बर्नपुर स्टाफ को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान की परिक्रिया पश्चिम बंगाल सरकार के को-ऑपरेटिव अधिकारियों (ARCS) की देखरेख में हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 का EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे सेल कर्मचारी
कुल 12 डायरेक्टर पद के चुनाव के लिए कुल 36 चुने हुए प्रतिनिधियों ने गुप्त मतदान किया। मतदाधिकार के प्रयोग से चुनाव की बाजी ही पलट दी। इंटक बर्नपुर के कुल 9 डायरेक्टर, बीएमएस के 1 एवं दो निर्दल चुने गए। इसी के साथ को-ऑपरेटिव बोर्ड पर इंटक का दबदबा रहा और उनके द्वारा बोर्ड गठन कर लिया गया।
इंटक के राष्ट्रीय नेता हरजीत सिंह ने सभी विजेताओं को जीत की शुभकामनाएं दी। को-ऑपरेटिव के सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि इंटक द्वारा प्लांट के अंदर संचालित अन्य को ऑपरेटिव संस्थाओं की तरह एक ईमानदार और बेहतर प्रशासनीय व्यवस्था स्थापित करेंगे।