Suchnaji

SAIL ISP को-ऑपरेटिव पर इंटक का कब्जा, 12 में से 9 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर इंटक के

SAIL ISP को-ऑपरेटिव पर इंटक का कब्जा, 12 में से 9 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर इंटक के
  • 12 डायरेक्टर पद के चुनाव के लिए कुल 36 चुने हुए प्रतिनिधियों ने गुप्त मतदान किया।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से एक बड़ी खबर आ रही है। बर्नपुर वर्क्स स्टाफ को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर चुनाव में इंटक का परचम लहराया है। 12 में से 9 डायरेक्टर पद जीत कर बोर्ड पर कब्जा कर लिया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  BSP ने रेलवे स्कीम का उठाया फायदा, मेघाहातुबुरू-किरीबुरू से लेकर RSP तक मुनाफा, बेपटरी मालगाड़ी को उठाएगा 140 टन का क्रेन

सेल आईएसपी प्लांट स्थित बर्नपुर स्टाफ को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान की परिक्रिया पश्चिम बंगाल सरकार के को-ऑपरेटिव अधिकारियों (ARCS) की देखरेख में हुआ।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95 का EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे सेल कर्मचारी

कुल 12 डायरेक्टर पद के चुनाव के लिए कुल 36 चुने हुए प्रतिनिधियों ने गुप्त मतदान किया। मतदाधिकार के प्रयोग से चुनाव की बाजी ही पलट दी। इंटक बर्नपुर के कुल 9 डायरेक्टर, बीएमएस के 1 एवं दो निर्दल चुने गए। इसी के साथ को-ऑपरेटिव बोर्ड पर इंटक का दबदबा रहा और उनके द्वारा बोर्ड गठन कर लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP के BRM, URM और SMS-3 में नई इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी, GM दफ्तर से सर्कुलर लीक करने वाले अफसर पर होगा एक्शन

इंटक के राष्ट्रीय नेता हरजीत सिंह ने सभी विजेताओं को जीत की शुभकामनाएं दी। को-ऑपरेटिव के सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि इंटक द्वारा प्लांट के अंदर संचालित अन्य को ऑपरेटिव संस्थाओं की तरह एक ईमानदार और बेहतर प्रशासनीय व्यवस्था स्थापित करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai Steel Plant: 95 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य, 88 करोड़ का आंकड़ा पार, रिकॉर्ड टूटेगा अबकी बार