जंतर-मंतर प्रोटेस्ट: Bhilai के बाद अब Bokaro Steel Plant के कर्मचारियों ने किया पहलवानों के आंदोलन का समर्थन

Jantar Mantar Protest After Bhilai, now Bokaro Steel Plant employees support wrestlers movement
  • यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने मांग कि भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की युवा महिला पहलवानों की वैध मांग का तहे दिल से समर्थन करता हूं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई के बाद अब बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन को समर्थन किया है। बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने पहलवानों के आंदोलन का समर्थन किया। बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की। गांधी चौक सेक्टर 4 पर कैंडल मार्च निकाला गया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: SAIL पेंशन पर बड़ी खबर: NPS खाते में अब हर महीने जमा होगी रकम, नहीं होगा ब्याज का नुकसान, SEFI की लड़ाई लाई रंग

AD DESCRIPTION

सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने मांग कि भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की युवा महिला पहलवानों की वैध मांग का तहे दिल से समर्थन करता हूं, जिन्होंने दो प्राथमिकी दर्ज की हैं के उसने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया। यूनियन की मांग है कि उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए, ताकि जांच उसके दबाव मे प्रभावित किए बिना आगे बढ़ सके।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: BSP कर्मी सब्जेक्ट-टू-वेकेशन के नियमों में उलझे, 3 साल तक लॉकिंग की बाध्यता भड़का रहा गुस्सा

AD DESCRIPTION

अपनी मेहनत से मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले इन युवा पहलवानों को धरना स्थल-जंतर-मंतर पर हर तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे बुरा तब हुआ जब 3 मई की रात को उन पर पुलिस ने हमला किया जब वे बारिश से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे और अपनी चटाई बदल रहे थे और कुछ बिस्तर पाने की व्यवस्था कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: CBSE Board Exam Result 2023: बोकारो स्टील प्लांट के DGM रमेश की बेटी ऋषिमा बनी झारखंड टॉपर…!

पहलवानों द्वारा उठाई गई आवाज हमारी उन सभी महिलाओं के लिए न्याय की आवाज है, जो उत्पीड़न का सामना करती हैं और न केवल उनकी आवाज सुनी ही नहीं जाती बल्कि अपराधी के सत्ता में होने पर समाज की यातना और क्रोध का सामना भी करना पड़ता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में 50 ग्राम सोना, ट्रांसफर और लाखों बकाया पर इतना सन्नाटा क्यों है भाई…

नेताओं ने कहा-हम सभी इन युवा सेनानियों के साथ खड़े हैं। संयम की आवाज बुलंद होगी, इन योद्धाओं की जीत आम नागरिकों की जीत होगी। बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक अपनी मांग दोहराई कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार करे और प्राथमिकी पर कार्रवाई करे, क्योंकि एक प्राथमिकी में POCSO अधिनियम की भी मांग की गई थी।

प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से बीके राम, आईडी प्रसाद, बलएशर सिंह, एसपी सिंह, सत्येंद्र कुमार, बीके लहड़ी, आरआर दास, रफतउल्लाह, कृष्णा राम, एसबी सिंह, राजीव, आरएस डे, प्राण सिंह, पप्पू,उदय प्रताप,दिलीप, प्रदीप सहदेव,मोईन, राम प्रसाद, प्रितोष, ओम प्रकाश, मंजूर अंसारी, विनोद, एम बिंदनी, बिरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!