Suchnaji

जिंदल स्टील एंड पॉवर: Jindal Group के फाउंडर ओपी जिंदल की जयंती पर खास इवेंट, पढ़िए डिटेल

जिंदल स्टील एंड पॉवर: Jindal Group के फाउंडर ओपी जिंदल की जयंती पर खास इवेंट, पढ़िए डिटेल
  • जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की जयंती पर आज अनेक कार्यक्रम
  • बुधवार सुबह 8 बजे जिंदल स्टील एंड पॉवर के रायगढ़ संयंत्र परिसर स्थित श्री जिंदल की प्रतिमा पर आदरांजलि कार्यक्रम होगा।

सूचनाजी न्यूज, रायगढ़। जिंदल समूह (Jindal Group) के संस्थापक और प्रख्यात समाजसेवी ओमप्रकाश जिंदल (Om Prakash Jindal) की जयंती 7 अगस्त को धूमधाम से मनायी जाएगी। इस अवसर पर जिंदल स्टील एंड पॉवर समूह (Jindal Steel and Power Group) के संयंत्रों के अलावा शहर एवं आसपास के गांवों में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: CIL NEWS: मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के हाथों कोल इंडिया ने दिया स्कॉलरशिप, बच्चों के खिले चेहरे

वृद्धाश्रमों, अनाथाश्रमों एवं विशेष बच्चों के केंद्रों में भी कार्यक्रम होंगे। उर्दना स्थित साईं मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया है। ओम प्रकाश जिंदल की जयंती प्रतिवर्ष रायगढ़ में उत्साह के साथ मनायी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: बाप रे…! URM में  समस्याओं का पिटारा, गड्ढे में सड़क और क्या-क्या बताएं CGM साहब

इसी क्रम में इस वर्ष भी बुधवार सुबह 8 बजे जिंदल स्टील एंड पॉवर (Jindal Steel and Power) के रायगढ़ संयंत्र परिसर स्थित श्री जिंदल की प्रतिमा पर आदरांजलि देने के साथ कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होगी। यहां जनप्रतिनिधियों, शहर एवं गांवों के गणमान्य नागरिकों, जेएसपी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ उन्हें याद किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: BIG News: CG PCC चीफ दीपक बैज ने इनके DNA पर उठा दिया बड़ा सवाल, बढ़ गया बवाल

आसपास के गांवों के प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके बाद जिंदल आशा के विशेष बच्चों के साथ खुशियां मनायी जाएंगी। जेएसपी फाउंडेशन द्वारा किरोड़ीमल नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के 15 नए CGM को मिला प्रमोशन ऑर्डर, SAIL चेयरमैन-डीआइसी से मंत्र, सीजीएम सेफ्टी भल्ला हटाए गए…

इसके अलावा रायगढ़ स्थित वृद्धाश्रम, नीलांचल बाल सदन, संचार वृद्धाश्रम डोंगाढकेल, बूढ़ीमाई सेवा समिति कोसमनारा, श्री चक्रधर बालिका गृह, आशियाना, मातृ निलयम, समर्थ, घरौंदा, नवजीवन, उम्मीद, नयी उम्मीद, सद्गुरू कृपा अपना घर सांगीतराई, आशा प्रशामक देखभाल गृह सहित कई अन्य ऐसे केंद्रों में भी यहां रहने वालों के लिए उनकी आवश्यकतानुरूप सामग्री के वितरण एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। उर्दना स्थित साईं मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। जेएसपी परिवार ने सभी से भंडारा में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के 14 जीएम बने सीजीएम, इनका राउरकेला, इस्को, चासनाला ट्रांसफर

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117