जॉब न्यूज: प्लेसमेंट कैंप में 173 पदों पर होगी भर्ती, डाक्यूमेंट लेकर पहुंचिए 16 को

  • सभी पदों के लिए मासिक वेतन 14000 से 25000 रुपए है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। 173 पदों पर भर्ती होगी। आपको प्राइवेट कंपनियों में नौकरी मिलेगी। 173 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के खाते में आया ये अवॉर्ड, मिला पदक

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में 16 मई 2025 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 10:30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट केम्प में एस.के.एस. कंन्ट्रक्शन के 170 तथा स्पाग्स इंटरप्राईजेस के 3, कुल 173 रिक्त पदों हेतु भर्ती की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों को इंटक ने किया सम्मानित, पढ़ें नाम

फीटर के 20 पद, वेल्डर के 30 पद, गैस कटर के 20 पद, हेल्पर के 50 पद, रीगर के 30 पद, ग्राइन्डर के 10 पद, मिगवेल्डर के 10 पद एवं सेल्स एक्सक्युटिव के 3 पद है। सभी पदों हेतु मासिक वेतन 14000 से 25000 रूपये होगी।
विस्तृत जानकारी chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में, सीएम साय करेंगे 3 को भूमिपूजन

इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना: 15वीं किश्त में 648 करोड़ जारी, महिलाओं के खिले चेहरे