Suchnaji

Job Alert 2024 : HCL में माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस और HR में Manager की Vacancy, 1 लाख Salary

Job Alert 2024 : HCL में माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस और HR में Manager की Vacancy, 1 लाख Salary
  • हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड रिक्रूटमेंट 2024 (HCL) में जूनियर मैनेजर के पोस्ट की वैकेंसी।
  • माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस और HR डिपार्टमेंट में जूनियर मैनेजर के कुल 56 पद पर होगी भर्ती।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड रिक्रूटमेंट 2024 (HCL) में जूनियर मैनेजर के पोस्ट की वैकेंसी आ चुकी है। इसका नोटिफिकेशन जारी भी हो चुका है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : SAIL, RINL, FSNL पर बड़ी खबर: NCOA ने की इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मुलाकात, RINL पर मंत्रालय में अहम बैठक

इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी एक जुलाई से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस को समझ सकते है। इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स इसके लिए वेबसाइट www.hindustancopper.com पर रिक्रूटमेंट से रिलेटेड सभी डिटेल हासिल कर सकते है। साथ ही अलग-अलग विभाग वार नियुक्ति के बारे में भी विस्तार से पढ़ सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP के साबरमती वेल्डिंग प्लांट ने रेलवे की टेंशन की दूर, बनाया नया रिकॉर्ड

56 पोस्ट पर होगी भर्ती

एक जुलाई से आरंभ हुई प्रक्रिया 21 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी। HCL द्वारा सुपरवाइजरी की इस वैकेंसी के साथ ही माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस और HR डिपार्टमेंट में जूनियर मैनेजर के कुल 56 पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई इस्पात संयंत्र के OHP-B में लंप आयरन ओर क्रशिंग यूनिट का धमाल, बना नया रिकॉर्ड

माइनिंग में 46, इलेक्ट्रिकल में छह, कंपनी सेक्रेटरी में दो, फाइनेंस और HR में एक-एक सहित कुल 56 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें चयनित होने वाले योग्य आवेदकों को 30 हजार रुपए से लेकर एक लाख 20 हजार रुपए (30,000-01,20,000) रुपए तक प्रतिमाह तनख्वाह दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: सालाना 90 हजार शिकायतों में से 25% पारिवारिक पेंशन की, अपने पैसे के लिए जंग…

देखिए पात्रता

इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पात्रता की बात की जाए तो हरेक रिलेटेड फील्ड में ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और PG की डिग्री होना आवश्यक है। जबकि रिलेटेड फील्ड में कम से कम पांच साल का एक्सपीरिएंस भी होना अनिवार्य कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: मोदी सरकार की अब घेराबंदी, मंत्री को ही घेरा पेंशनभोगियों ने

आवेदकों की उम्मीदवारों की बात की जाए तो एक जून 2024 तक की स्थिति में उम्मीदवार 40 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। जबकि SC और ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए पांच साल, OBC में नॉन क्रीमीलेयर उम्मीदवार को तीन साल उम्र वर्ग में छूट दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बायोमेट्रिक पर सिर्फ मीडिया-यूनियनों तक विरोध, Bhilai Steel Plant में खटाखट-खटाखट लग रही चेहरे से अटेंडेंस, देखिए सबूत

इतनी होगी फीस

इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार अलग-अलग फीस लिया जाएगा। UR, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को पांच सौ रुपए फीस देना पड़ेगा। जबकि PWD, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों से भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें : एक पेड़ मां के नाम: मनीष पांडेय ने अभियान की रखी बुनियाद, आप भी आइए सामने

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117