Job News: दुर्ग में 21 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप, 27 पदों पर भर्ती, 30 हजार तक सैलरी

Job News Placement Camp in Durg on November 21 Recruitment for 27 PostsSalary up to 30 Thousand
  • अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि समय पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग लें।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, मालवीय नगर चौक दुर्ग में 21 नवंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में निजी क्षेत्र के 27 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों में सर्विस एडवाइजर, टेक्निशियन, मैनेजर, ड्राइवर, वॉशिंग बॉय सहित कई अन्य पद शामिल हैं। इन पर चयनित अभ्यर्थियों को 8,000 से 30,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा।

ये अभ्यर्थी होंगे शामिल

प्लेसमेंट कैंप में 10वीं पास, डिप्लोमा/बी.ई. एवं किसी भी संकाय के स्नातक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार कैंप में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं, जिनमें—

मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र व अंकसूची
पहचान पत्र (वोटर आईडी/आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड)
रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र
छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
सभी दस्तावेजों की छायाप्रति

जानकारी ऑनलाइन भी उपलब्ध

कैंप संबंधी विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, Chhattisgarh Rozgar App, और facebook.com/mccdurg सहित रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग के अनुसार अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि समय पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग लें।