Job Update: इस State में 2610 Post पर Vacancy, मिलेगी तगड़ी Salary

  • बिहार स्टेट पॉवर होल्टिंग कंपनी लिमिटेड ने दो हजार छह सौ दस (2,610) पदों पर भर्ती की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। सालों से सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अलग-अलग राज्य में मौके बनते जा रहे है। विभिन्न राज्य सरकारों के साथ ही केन्द्र सरकार और अनेक उपक्रमों द्वारा अनेक पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाते है।

ये खबर भी पढ़ें : राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पहुंचे Bhilai Steel Plant, OBC आरक्षण पर खुली फाइलें

इसी कड़ी में इस राज्य में बंपर वैकेंसी निकाली गई है। यहां बताए गए प्रोसेस को अप्लाई करके आप इस सरकारी प्रक्रिया से जुड़ सकते है।

बहुत सीमित समय तक के लिए फॉर्म भरने का मौका मिल रहा है। इसे अप्लाई करके आप इस सरकारी विभाग के अभिन्न अंग बन सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : LeadIT का सदस्य बना SAIL, Sweden में चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कही ये बातें

बिहार राज्य में BSPHCL भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी। बिहार स्टेट पॉवर होल्टिंग कंपनी लिमिटेड ने दो हजार छह सौ दस (2,610) पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया जून के दूसरे पखवाड़े से शुरू कर दी गई है। जबकि यह प्रक्रिया 15 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी। तय की गई अंतिम तिथि 15 जुलाई के बाद आवेदन की प्रक्रिया स्वीकार नहीं की जाएगी। यहां BSPHCL ने इंजीनियर के लिए भर्ती करने नोटिफिकेशन जारी किया है।

ये खबर भी पढ़ें : LeadIT का सदस्य बना SAIL, Sweden में चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कही ये बातें

इस ‘बिहार BSPHCL भर्ती 2024’ के तहत इंजीनियरिंग के अलग-अलग फील्ड के लिए प्रोसेस को आप अप्लाई करें। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इंट्रेस्टेड कैंडिडेट ऑफिशियली वेबसाइट bsphcl.co.in पर क्लिक करके भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। यहां से आप निर्धारित तिथि तक फॉर्म भर सकते है। साथ ही अपनी पात्रता भी चेक कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमैट्रिक RFID पर Bhilai में सुबह-सुबह होगा हंगामा, BWU ने मुहब्बत से NJCS यूनियनों का उतारा पानी

इसके अलावा आप वेबसाइट पर लगातार क्लिक करते रहे ताकि आप आने वाले ऑफिशियली नोटिफिकेशन और इन्फॉर्मेशंस (Official Notifications and Information) से आप अपडेटेड रहे। इसके अलावा वेबसाइट पर आप निर्धारित पोस्ट, पोस्ट की संख्या आदि जानकारी हासिल कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: डिप्लोमा इंजीनियर्स को S-6 ग्रेड से दीजिए E-0 परीक्षा की पात्रता, केके सिंह से मिला DEFI