कार्तिक पूर्णिमा 2025: जगन्नाथ मंदिर में 5000 से अधिक भक्तों ने किया महाभोग का सेवन, गूंजा अखंड हरी कीर्तन नाम का जप

Kartik Purnima 2025 Over 5000 Devotees took Prasad at the Jagannath Temple Chanting Hari Kirtan
  • अखंड हरी कीर्तन के नाम जप से गूंजा मंदिर परिसर।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 4 में कार्तिक पूर्णिमा का भव्य आयोजन किया गया। प्रातः 7:30 बजे गंगा आह्वान किया गया। तत्पश्चात पूजा अर्चना कर “अखंड हरी नाम संकीर्तन” प्रारंभ किया गया।

हरी नाम जप से गूंजा मंदिर

श्री जगन्नाथ मंदिर के सदस्यों के साथ ही विभिन्न कीर्तन दलों एवं भक्त जनों ने नाम जप प्रारंभ किया। संपूर्ण मंदिर परिसर “हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम,हरे राम, राम राम हरे हरे” की गूंज से भक्तिमय हो गया। नाचते गाते भक्त ने ढोल मंजीरों के साथ हरि नाम लेते हुए परिक्रमा करते रहे। कार्तिक पूर्णिमा का संपूर्ण पूजा विधि पंडित परितोष पाणिग्रही द्वारा संपन्न किया गया।

5000 भक्तों ने किया प्रसाद सेवन

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 के परिसर में महाभोग वितरण का आयोजन किया गया। देर शाम तक चले इस महा भंडारा में लगभग 5000 भक्त जनों ने प्रसाद सेवन किया।

सफल बनाने में इनका रहा योगदान

इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी त्रिनाथ साहू,भीम स्वांई, बी सी बिस्वाल,अनाम नाहक, डी त्रिनाथ,वृंदावन स्वांई, बसंत प्रधान,प्रकाश स्वांई, कैलाश पात्रो,प्रकाश दास, कालू बेहेरा, रंजन महापात्र, रवि स्वांई, बीस केशन साहू, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहेरा,वी के होता, एस दलाई, जगन्नाथ पटनायक, सुशांत सतपति, निरंजन महाराणा, हिमांशु शांति, सुदर्शन शांति, कैलाश पाढ़ी, लखन बिस्वाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।