घनी बस्ती से तत्काल मवेशी लेकर गोकुल नगर शिफ्ट हो जाएं खटाल संचालक, बिना टैगिंग वाले मवेशी मालिकों पर होगा एक्शन

  • आयुक्त रोहित व्यास ने निगम सभागार में आहुत पशुपालकों की बैठक में कहा कि राज्य शासन के निर्देश पर रोका छेका संकल्प अभियान चलाया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर निगम क्षेत्र (Bhilai Nagar Nigam Area) के पशुपालकों के पशुओं का टैगिंग (Tagging) एक माह के भीतर किया जाएगा, बिना टैगिंग के मवेशी पाये जाने पर जब्ति की कार्यवाही की जाएगी। मवेशियों को सड़क पर आवारा न छोड़ें। इससे होने वाले वाहन दुर्घटना से जन हानि और पशुधन की हानि होती है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP के ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया ने राउरकेला और इस्को बर्नपुर को पछाड़ा

आयुक्त रोहित व्यास (Commissioner Rohit Vyas) ने निगम सभागार में आहुत पशुपालकों की बैठक में कहा कि राज्य शासन के निर्देश पर रोका छेका संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी पशुपालाकों की बैठक बुलाकर यह सुनिश्चित करने कहा है कि कोई भी पशुपालक अपने मवेशी को सड़क पर नहीं छोड़ें, आप सब अपने पशुओं को चरवाहा के साथ सड़क के किनारे किनारे चराने के लिए ले जाए। पशु सड़क पर रहने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल के साथ मंच साझा करेंगे रमन सिंह

उन्होंने कहा कि शहर के सभी पशुपालकों को अपने मवेशी का एनिमल टैगिंग (Animal Tagging) कराना अनिवार्य है। इसके लिए पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) आपके खटाल में जाकर पशु मालिक की उपस्थिति में टैगिंग करेगा और आपके नाम पर पशु को पंजीकृत करेगा। जो पूर्णतः निःशुल्क होगा, इस कार्य में आपका सहयोग आवश्यक है।

ये खबर भी पढ़ें : Government Industrial Training Institutes में छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका बनने का मौका, 9 सितंबर तक काउंसिलिंग

एक माह में सम्पूर्ण निगम क्षेत्र के खटाल मालिकों के मवेशियों का टैगिंग तथा पंजीयन होने के बाद जो जानवर बिना टैगिंग (Tagging) के सड़क पर पाया जाएगा, उसे आवारा मवेशी जानकर निगम जब्त करेगा।

आयुक्त रोहित व्यास (Commissioner Rohit Vyas) ने कहा कि निगम द्वारा सड़क पर घूमने वाले तथा झुण्ड बनाकर बैठे मवेशियों को पकड़कर गौठान में रखा जा रहा है। एनिमल टैगिंग (Animal Tagging) की शुरूआत गौठान में रखे गये 800 से अधिक गाय, बैल, सांड से किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासी घमासान, विधायक-मेयर ने सांसद को बताया ठग, बीएसपी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि यदाकदा यह शिकायत मिलती है कि निगम द्वारा चलाये जा रहे रोका छेका संकल्प अभियान में लगे कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जो उचित नहीं है। ऐसी शिकायत पर निगम शासकीय कार्य में बाधा के तहत एफ.आई.आर. दर्ज करवाया जाएगा। खटाल संचालक अजय यादव (Ajay Yadav), भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav), मनोहर सिंह यादव (Manohar Singh Yadav) एवं ज्योति शरण शर्मा (Jyoti Sharan Sharma) द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सार्थक जवाब भी उन्हें दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association Election 2023: जीएम से लेकर जूनियर आफिसर तक के प्रत्याशियों का फैसला मतपेटियों में हो रहा बंद, डाले जा रहे वोट

अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी (Commissioner Ashok Dwivedy) ने पशुपालकों से कहा कि जिनको गोकुल नगर (Gokul Nagar) में खटाल के एवज में भूमि आवंटित किया गया है, तत्काल अपना खटाल घनी आबादी क्षेत्र में बंद कर गोकुल नगर में संचालित करें। उन्होंने निगम (Nigam) के राजस्व एवं स्वास्थ्य अमले से कहा कि पुनः सर्वेक्षण कर पता लगाएं कि कितने खटाल संचालक गोकुल नगर में आवंटन के बाद भी घनी बस्ती में अभी भी खटाल संचालित कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: रायपुर-डोंगरगढ़, इतवारी, दुर्ग ट्रेन कैंसिल, अंतागढ़ लोकल चलेगी सिर्फ दुर्ग तक

बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपसंचालक पशु चिकित्सा डाक्टर. डी.डी.झा., पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ सुपेला डाक्टर संजीव कुमार सिरमौर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य सुपरवाइजर सहित निगम क्षेत्र के पशुपालक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Weather Update : जमकर गरजा और बरसा बादल, दहला इंसान, हर कोई परेशान