खुर्सीपार हत्याकांड: सिख पंचायत,भाजपा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स और BWU 18 को बाजार बंद के समर्थन में, खुलेंगे पूजा साम्रगी और दवा दुकान व पेट्रोल पंप

-प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने इस तरह की घटनाओं का पुरजोर विरोध किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। खुर्सीपार में मलकीत सिंह हत्या कांड के विरोध में छत्तीसगढ़ सिख पंचायत द्वारा बुलाए गए दुर्ग-भिलाई बंद को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपना समर्थन दिया है। भाजपा के साथ ही चेम्बर ने भी समर्थन दे दिया है। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है। बकायदा सोशल मीडिया पर प्रसारित भी किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  खुर्सीपार मर्डर केस: विधायक देवेंद्र यादव ने फास्ट ट्रैक कोर्ट और मुआवजा के लिए सीएम से की बात

प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि खुर्सीपार में यह जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी इस तरह की घटनाओं का पुरजोर विरोध करते हैं, इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स इस बंद को अपना समर्थन देता है और सभी व्यापारियों सहित आमजनों से अपील करता है मलकीत सिंह को न्याय दिलाने के लिए आगे आएं। हरितालिका तीज एवं श्री गणेश चतुर्थी त्योहार के मद्देनजर पूजा सामग्री प्रतिष्ठानों सहित दवाई दुकान एवं पेट्रोल पंप को बंद से बाहर रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें:   भारत का एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

इधर-दुर्ग-भिलाई बंद को भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थन दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई भाजपा नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलना चाहिए। जब तक पीड़ित परिवार की मांगें पूरी नहीं होती और वे संतुष्ट नहीं होते, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें:   Breaking News: सड़क हादसे में Bhilai Steel Plant के चार्जमैन का टूटा कंधा, अजय सोनी ने दिखाई मानवता

उन्होंने सोमवार को छत्तीसगढ़ सिख पंचायत द्वारा बुलाए गए दुर्ग-भिलाई बंद को समर्थन करते हुए सभी संगठनों एवं आमजनों से इसमें शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुट होकर इस घटना का विरोध करना होगा।

दूसरी ओर बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव शिव बहादुर सिंह समेत कई पदाधिकारी धरनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात की। बंद को अपना समर्थन भी दिया।