- फेडरेशन की ओर से अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने समस्याओं को अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के समक्ष रखा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (Bokaro Steel Plant) प्रबंधन और सेल (SAIL) एस सीएस-एसटी (SC-ST) इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट की एक बैठक हुई। फेडरेशन की ओर से अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने समस्याओं को अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के समक्ष रखते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा एमएसएमई के माध्यम से एससी एसटी को ठेकेदारी में 5% प्रतिनिधि देना है, लेकिन बीएसएल प्रबंधन द्वारा नियम का पालन नहीं किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: BSL OA अध्यक्ष एके सिंह संग 5 अफसरों का ट्रांसफर
डॉ अंबेडकर पुरस्कार के लिए लंबे समय तक मांग उठाने उठाने के बाद चालू किया गया है, लेकिन इसमें सुधार की जरूरत है। इस अवार्ड को विश्वकर्मा एवं नेहरू अवार्ड की तरह दिया जाए। एससी/एसटी अधिकारियों को समय सीमा के अंदर प्रमोशन दिया जाए। साथ ही तबादला करते समय यह एससी-एसटी को ज्यादा इधर से उधर तबादला किया जाता है। इस पर रोक लगाया जाए।
सेक्टर एरिया में कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि 8 से 10 दिन तक कचरा नहीं उठाया जाता है। बारिश को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। डॉक्टर अंबेडकर कम्युनिटी हॉल एससी एसटी फेडरेशन बोकारो विनीत को आवंटित किया जाए। बीएसएनल एवं मासिक शुल्क में 50% की छूट दी जाए। 30% सीट सुनिश्चित किया जाए। वहीं, जल आपूर्ति को लेकर भी सवाल उठाया जाता है। एससी एसटी को सेल के द्वारा ली जाने वाली सभी तरह की ट्रेनिंग में प्राथमिकता दी जाए।
बैठक से पहले राजन प्रसाद अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन को फेडरेशन की ओर से स्मृति चिह्न दिया गया। सभी समस्याओं को सुनने के बाद अधिशासी निदेशक ने समाधान का आश्वासन दिया। प्रबंधन की ओर से डॉ. बीवी करुणामई, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक एचआरडी हरिमोहन झा, महाप्रबंधक कार्मिक कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं नीना सिंह, महाप्रबंधक प्रभारी कार्मिक माला रानी, महाप्रबंधक कार्मिक शिप्रा निविदा हेंब्रम, वरीय प्रबंधक एवं एससी एसटी संपर्क पदाधिकारी फेडरेशन की ओर से एमके अध्यक्ष रविंद्र महली, महासचिव दिनेश रविदास, उपाध्यक्ष इंदल पासवान, संयुक्त महासचिव डॉक्टर जय नाथ, अमन कुमार, शंभू कुमार, राकेश कुमार, सरोज कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।