- लीज डीड पंजीयन से संबंधित कार्य हेतु दो हेल्प डेस्क का संचालन प्रगति भवन (ओए बिल्डिंग) में प्रतिदिन प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक किया जा रहा है।
सूचनाजी नयूज, भिलाई। लीज डीड पंजीयन (Lease Deed Registration) कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र (Officers Association Bhilai Steel Plant) के पदाधिकारी बीएसपी प्रबंधन एवं रजिस्ट्रार आफिस दुर्ग से निरंतर संपर्क कर निरंतर समन्वय किया जा रहा है।
विदित हो कि लीज डीड पंजीयन से संबंधित कार्य हेतु दो हेल्प डेस्क का संचालन प्रगति भवन (ओए बिल्डिंग) में प्रतिदिन प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक किया जा रहा है। यह हेल्प डेस्क 12 नवम्बर से 17 नवम्बर 2023 तक बंद रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking : SAIL ISP में धमाका, करोड़ों का नुकसान
पूर्व में लीज डीड के पंजीयन में सर्वप्रथम ऐसे लीज धारकों को प्राथमिकता दी जा रही थी, जो प्रथम आबंटी लीज धारक हैं तथा जिनके सभी दस्तावेज उपलब्ध एवं सही हैं।
ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने भिलाई के लीजधारकों की आवश्यकताओं को देखते हुए बीएसपी प्रबंधन से लीज ट्रांसफर केस’ तथा ‘लीज के शेष राशि भुगतान केस’ की लीज डीड रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु प्रयास किया।
फलस्वरूप बीएसपी के नगर सेवायें विभाग ने लीज ट्रांसफर केस पर लीज डीड रजिस्ट्री की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है। इस प्रकार लीज डीड पंजीयन के द्वितीय चरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
विदित हो कि ओए बीएसपी ने श्री बंछोर के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के 4500 लीज धारकों के लीज डीड का पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें ओए-बीएसपी (OA BSP) तथा हाऊसलीज समन्वय समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ओए-बीएसपी (OA BSP) के प्रयास से भिलाई के लीजधारकों हेतु प्रगति भवन में दो हेल्पडेस्क भी निरंतर कार्य कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : नौकरी के बाद भी भिलाई स्टील प्लांट का साथ, बुजुर्गों संग ईडी पीएंडए ने मनाई दीपावली
विदित हो कि लीज डीड रजिस्ट्रेशन का कार्य जुलाई 2023 से प्रारंभ किया गया है जिस हेतु ओए-बीएसपी (OA BSP) के द्वारा हेल्प डेस्क की सुविधा प्रारंभ किया गया जिसके माध्यम से 1550 से अधिक लीजधारकों का लीज डीड तैयार किया गया है।
नगर सेवा विभाग (Municipal Services Department) के लीज सेक्शन के द्वारा 1200 से अधिक लीज डीड की स्क्रुटनी संपन्न की जा चुकी है तथा 900 लीज डीड का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।