
- पग मार्क के आधार पर दावा किया जा रहा है कि तेंदुआ यहीं जंगल एरिया में घुसा हुआ है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अंदर से तंदुआ को पकड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। तीसरे दिन भी तेंदुआ ने सबको खूब छकाया। वन विभाग और मैत्रीबाग की टीम लगातार चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं।
वायर राड मिल के पास तेंदुआ के पैरों के निशान पाए गए हैं। पग मार्क के आधार पर दावा किया जा रहा है कि तेंदुआ यहीं जंगल एरिया में घुसा हुआ है। उसके बाहर निकलने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि लोकेशन सटिक पता चल सके।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू
केज को तैयार रखा गया है। जिस प्वाइंट पर तेंदुआ नजर आएगा, वहां इसे शिफ्ट कर दिया जाएगा। रात में सर्च ऑपरेशन को जारी रखने के लिए लाइट का इंतजाम किया गया है। सीसी टीवी कैमरे और मंगाए गए हैं। इसको लगाने के लिए टीम पहुंच रही है।
बीएसपी के बीआरएम के पास तेंदुआ देखने का दावा किया गया था, जिसको बीएसपी प्रबंधन ने खारिज कर दिया है। बिल्ली को तेंदुआ बताकर वीडियो वायरल किया गया था। इस पर विभागीय उच्चाधिकारी पर भी सवाल उठ गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की बातें कही जा रही है। प्रबंधन द्वारा बीआरएम में तेंदुआ को बच्चों संग देखने पर काफी कमेंट किया जा रहा है।