भिलाई स्टील प्लांट के वायर रॉड मिल में दिखे तेंदुए के पैरों के निशान, जंगल में घुसा है…

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान
केज को तैयार रखा गया है। जिस प्वाइंट पर तेंदुआ नजर आएगा, वहां इसे शिफ्ट कर दिया जाएगा। रात में सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
  • पग मार्क के आधार पर दावा किया जा रहा है कि तेंदुआ यहीं जंगल एरिया में घुसा हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant)  के अंदर से तंदुआ को पकड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। तीसरे दिन भी तेंदुआ ने सबको खूब छकाया। वन विभाग और मैत्रीबाग की टीम लगातार चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल

वायर राड मिल के पास तेंदुआ के पैरों के निशान पाए गए हैं। पग मार्क के आधार पर दावा किया जा रहा है कि तेंदुआ यहीं जंगल एरिया में घुसा हुआ है। उसके बाहर निकलने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि लोकेशन सटिक पता चल सके।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू

केज को तैयार रखा गया है। जिस प्वाइंट पर तेंदुआ नजर आएगा, वहां इसे शिफ्ट कर दिया जाएगा। रात में सर्च ऑपरेशन को जारी रखने के लिए लाइट का इंतजाम किया गया है। सीसी टीवी कैमरे और मंगाए गए हैं। इसको लगाने के लिए टीम पहुंच रही है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे

बीएसपी के बीआरएम के पास तेंदुआ देखने का दावा किया गया था, जिसको बीएसपी प्रबंधन ने खारिज कर दिया है। बिल्ली को तेंदुआ बताकर वीडियो वायरल किया गया था। इस पर विभागीय उच्चाधिकारी पर भी सवाल उठ गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की बातें कही जा रही है। प्रबंधन द्वारा बीआरएम में तेंदुआ को बच्चों संग देखने पर काफी कमेंट किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान