Suchnaji

राजहरा की तरह हिर्री डोलोमाइट खदान के ठेका श्रमिकों को Bhilai Steel Plant दे रहा मेडिकल सुविधा, MOU साइन

राजहरा की तरह हिर्री डोलोमाइट खदान के ठेका श्रमिकों को Bhilai Steel Plant दे रहा मेडिकल सुविधा, MOU साइन

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के डोलोमाइट खदान हिर्री के ठेका श्रमिकों और उनके पात्र परिजनों को मेडिकल सुविधा देने के लिए दल्ली राजहरा, नंदिनी की तरह हिर्री खदान में आरबी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बिलासपुर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। हिर्री खदान में आयोजित इस संक्षिप्त और गरिमामय कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान एवं रावघाट) समीर स्वरूप, महाप्रबंधक (खदान) एवं अभिकर्ता हिर्री खदान अनुपम बिष्ट, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) एसके सोनी तथा उप महाप्रबंधक सह खदान प्रबंधक (हिर्री खदान) सोमनाथ कुमार सिंह उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  Sharad Pawar Resign: शरद पवार ने NCP चीफ पद से दिया इस्तीफा, मचा कोहराम, रोने लगे पार्टी नेता, कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर

अस्पताल प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर डाक्टर आरपी मिश्रा के अलावा इस अवसर पर हिर्री खदान के तीनों यूनियन एचएसईयू (सीटू), एसकेएमएस (एटक), केएमएस के पदाधिकारी, कार्यरत ठेकेदार एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि खदान क्षेत्र में ईएसआई लागू नहीं है, जिसके कारण ठेका श्रमिक और उनके पात्र परिजन मेडिकल सुविधा से वंचित रहते हैं। इस बात को संज्ञान में लेते हुए प्रबंधन द्वारा एक योजना शुरू की, जिससे ठेका श्रमिक और उनके पात्र परिजनों को ओपीडी की निःशुल्क सुविधा उक्त अस्पताल में 1 मई 2023 से मिलनी शुरू हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें:  सूद पर पैसा और बच्चों की पढ़ाई, न-बाबा-न, EPFO दे रहा लाखों रुपए एजुकेशन एडवांस | PF Advance For Higher Education

कार्यक्रम के आरंभ में महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) ने इस समझौते के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं ठेकेदारों तथा यूनियन प्रतिनिधियों के सवालों और शंकाओं का निराकरण किया। यह व्यवस्था अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस से प्रारम्भ हो जायेगी। आर बी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस बिलासपुर के डायरेक्टर श्री आर पी मिश्रा ने सभी ठेका श्रमिकों को बधाई देते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र एवं खदान प्रबंधन के इस योजना की सराहना की एवं आश्वासन दिया कि आर बी प्रबंधन द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

महाप्रबंधक (खदान) एवं अभिकर्ता (हिर्री खदान) अनुपम बिष्ट ने इस ऐतिहासिक समझौते के लिए बधाई देते हुए आर बी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एवं यूनियन पदाधिकारियों को समझौते को लागू करने में आवश्यक सहयोग तथा निरंतर सुधार के लिए कहा। मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान एवं रावघाट) समीर स्वरूप ने सभी ठेका श्रमिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। इस्पात प्रबंधन ठेका श्रमिकों के कल्याण के लिए आगे भी बढ़ चढ़कर कार्य करेगा।

इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक मिलिंद सहारे, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी हेमंत भुआर्य, सीटू के अध्यक्ष मंतोष सेन, उपाध्यक्ष पार्था चटर्जी, एसकेएमएस यूनियन के अध्यक्ष अशोक पाटले, केएमएस के अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, सचिव प्रत्युषकान्त त्रिवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष पृथ्वी सहगल, क्रसिंग संयंत्र ठेकदार प्रतिनिधि संदीप साहनी, ठेकदार प्रतिनिधि पासवान सत्करतार, अन्य पदाधिकारी सहित ठेका श्रमिक रमेश साहू, सुरेश जोशी, कलीराम, शिशुपाल, नारायण रजक, अशोक साहू, कुलेश्वर साहू, नरेश साहू, कुशल, अकरम, रउफ खान, हरि सिंह, शिवा, सेवक राम एवं अनिल उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्रबंधक (कार्मिक-हिर्री खदान) एसके नायक ने किया और सोमनाथ कुमार सिंह ने इस ऐतिहासिक समझौते के लिए प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।