- बोरिया गेट की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैl वहां अराजक स्थिति निर्मित हो गई हैl
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के पदाधिकारियों ने टाउनशिप में एक टाइम पानी देने के प्रबंधन के निर्णय पर नाराजगी व्यक्त की l बैठक में 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर लाइसेंस पर देने एवं बरसात से पूर्व टारफेल्टिंग का काम पूरा कर लिए जाने की मांग की गई।
स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के सेक्टर 3 स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष किचलू ने कहा कि प्रबंधन 21 मई से टाउनशिप में एक टाइम पानी देने का निर्णय लिया है। जबकि अभी गर्मी और तेज पड़ रही है l अभी दोनों समय पानी की अत्यंत आवश्यक हैl
बैठक में सचिव आरिफ मंजर ने कहा कि बोरिया गेट की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैl वहां अराजक स्थिति निर्मित हो गई हैl ट्रांसपोर्टरों के सामने बीएसपी प्रबंधन असहाय प्रतीत हो रहा हैl प्रबंधन द्वारा बोरिया गेट पर इतना पैसा खर्च करने के बाद भी वहां जाम लगा रहता है। कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में डालकर आना जाना पड़ता हैl
ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: ईपीएस 95 हायर पेंशन पर EPFO का नया दांव
ताम्रध्वज सिन्हा ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र सबसे अधिक प्रॉफिट देने वाली इकाई है। लेकिन प्रबंधन यहां टाउनशिप के क्वार्टरों का टारफेल्टिंग तक नहीं कर पा रहा हैl सेल को इतना प्रॉफिट होने के बाद भी अभी तक हमारा वेज रिवीजन पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐसा लगता है प्रबंधन को कर्मचारी की तकलीफों से कोई मतलब नहीं है। वह सिर्फ प्रोडक्शन और प्रॉफिट पर ही ध्यान दे रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: EPS 95 Higher Pension का पैसा ईपीएफओ कर रहा वापस, बीएसपी का आया जवाब
प्रबंधन लाइसेंस स्कीम का दायरा नहीं बढ़ा रहा
जीआर सुमन ने कहा कि टाउनशिप में कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन प्रबंधन लाइसेंस स्कीम का दायरा नहीं बढ़ा रहा है। यह प्रबंधन की हठधर्मिता है, जबकि इंटक यूनियन अवैध कब्जों के समाधान के रूप में लंबे समय से 650 स्क्वायर फीट तक क्वार्टर को लाइसेंस पर देने की मांग कर रहा हैl
आश्रित को मुआवजा मिल सके…
शिव शंकर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हुई दुर्घटना में ठेका सुपरवाइजर के गेट पास में एक विभाग का उल्लेख था, जबकि ठेका कंपनी सुपरवाइजर से कई विभागों में काम लेता थाl इन परिस्थितियों को देखते हुए अब ठेका सुपरवाइजर डरे हुए हैं। प्रबंधन ठेका सुपरवाइजरों से एक ही विभाग में काम लिया जाए या उसके गेट पास में उनके सभी कार्य क्षेत्र का उल्लेख करें, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी होने पर उसके आश्रित को मुआवजा मिल सकेl
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन के लिए EPFO के खिलाफ उच्च न्यायालयों में कई याचिकाएं दायर
कर्मचारियों का आक्रोश फूट सकता है…
महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि टाउनशिप प्रबंधन द्वारा मात्र 14 दिन बाद ही अचानक एक टाइम पानी देने के निर्णय से भिलाई प्रबंधन कटघरे में आ गया हैl भीषण गर्मी को देखते हुए प्रबंधन दोनों टाइम पानी देना जारी रखेl उन्होंने कहा कि बोरिया गेट पर ट्रकों के कारण हो रही परेशानियों को देखते हुए बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक हुई, जिसमें पुलिस की मदद से बोरिया गेट पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रबंधन से कहा गया है। यदि प्रबंधन जल्द ही यहां की व्यवस्था दुरुस्त नहीं करेगा तो यहां कभी भी कर्मचारियों का आक्रोश फूट सकता है जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी l
वंश बहादुर सिंह ने कहा कि टाउनशिप में 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस पर दिलाने के लिए लगातार प्रबंधन से बात चल रही है। प्रबंधन यदि लाइसेंस स्कीम का दायरा नहीं बढ़ाएगा तो उसे भविष्य में टाउनशिप में अवैध कब्जों की विकरालता का सामना करना पड़ेगाl उम्मीद है कि टाउनशिप प्रबंधन समय रहते इसे समझ जाएगाl
ये खबर भी पढ़ें : CG News: कवर्धा सड़क हादसा में 14 महिलाओं संग 15 मजदूरों की गई जान
टाउनशिप में टारफेल्टिंग सबसे बड़ी समस्या
उन्होंने कहा कि टाउनशिप में टारफेल्टिंग सबसे बड़ी समस्या रही है लेकिन भिलाई का शीर्ष प्रबंधन कभी भी इसे गंभीरता से नहीं लिया है। वह सिर्फ प्लांट में अधिक से अधिक प्रोडक्शन करने पर ही पूरा ध्यान केंद्रित रखता है। यही कारण है कि हर साल टारफेल्डिंग का काम बरसात शुरू होने के समय शुरू किया जाता है। कुछ दिनों में ही काम बंद हो जाता हैl प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं लिया तो यूनियन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगीl
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Live: लद्दाख में भारी वोटिंग, महाराष्ट्र फिर पिछड़ा
उन्होंने कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हुई दुर्घटना को देखते हुए ठेकेदार सभी श्रमिकों का इंश्योरेंस जल्द से जल्द कराये एवं ठेकेदार हर ठेके के लिए अलग सुपरवाइजर रखे इसकी निगरानी बीएसपी प्रबंधन को करनी चाहिएl
ये खबर भी पढ़ें : कोल इंडिया न्यूज: SECL में पहली बार XLRI जमशेदपुर के साथ श्रम कानून पर खास इवेंट
बैठक में यूनियन के ये पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष किचलू, उपाध्यक्ष राजाराम पांडेय, उप महासचिव शिव शंकर सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष जीआर सुमन, वरिष्ठ सचिव राजकुमार, के रमन मूर्ति, ताम्रध्वज सिन्हा, डी शंकर, आरिफ मंजर, अजीत मोहन सोनी, राजकुमार (आरईडी), अर्जुन कुमार, शोभित राम सोरी, महेश कुमार साहू, सूर्य भास्कर, भारती, एजे संतोष, जितेंद्र अग्रवाल, एनके बावरिया आदि उपस्थित थेl