Suchnaji

Lok Sabha Election Last Phase Live 2024: ओडिशा-पंजाब पीछे, हिमाचल, झारखंड और UP सबसे आगे, वाराणसी में 11 बजे तक 26% पड़े वोट

Lok Sabha Election Last Phase Live 2024: ओडिशा-पंजाब पीछे, हिमाचल, झारखंड और UP सबसे आगे, वाराणसी में 11 बजे तक 26% पड़े वोट
  • PM मोदी, केन्द्रीय मंत्रियों और इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election  2024) के तहत सातवें चरण की वोटिंग हो रही है। इस अंतिम फेज में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती दो घंटे हुई वोटिंग की ताजा रिपोर्ट Suchnaji.com News आप तक पहुंचाने जा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल में बड़ा काम, टीम वर्क ने किया कमाल

इलेक्शन कमिशन की रिपोर्ट के आधार पर राज्यवार वोटिंग के क्रम के बारे में हम आपको बता रहे है। इसमें सबसे तेज वोटिंग वाले राज्य से लेकर वोटिंग में पिछड़ रहे राज्यों के बारे में भी बताने जा रहे है।

सबसे ज्यादा वोटिंग हिमाचल प्रदेश में दर्ज की गई। 14.35% के साथ हिमाचल प्रदेश आठों राज्य पर भारी है। उत्तरप्रदेश (UP) में अब तक 12.94% वोटिंग हो चुकी है। जबकि पश्चिम बंगाल में 12.63% और झारखंड में 12.15% वोटिंग हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS: नाइट शिफ्ट एलाउंस समझौते की कॉपी को बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया आग के हवाले

जबकि ओडिशा में सबसे धीमी वोटिंग हो रही है। यहां अब तक सिर्फ 07.69% ही वोटिंग हो पाई है। इसी तरह पंजाब में भी केवल 09.64 परसेंट लोग ही घरों से मतदान के लिए निकले है। बिहार में 10.58 फीसदी वोट पड़ चुके है।

ये खबर भी पढ़ें : 135 कर्मचारी-अधिकारी अब भिलाई स्टील प्लांट परिवार के सदस्य नहीं, प्रबंधन ने दी विदाई

वहीं, एकमात्र केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में अपेक्षाकृत ठीक-ठाक वोटिंग हो रही है। राज्य में अब तक 11.64 प्रतिशत लोग घरों से मतदान करने पहुंच चुके है।

गौरतलब है कि एक जून को लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सातवें और अंतिम दौर की वोटिंग हो रही है। इस चरण में एक केन्द्र शासित प्रदेश सहित कुल आठ प्रांतों में वोट डाले जा रहे है। इस राज्यों की कुल 57 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। शाम छह बजे तक मतदान होंगे।
चार जून को वोटों की गिनती

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant से बड़ी खबर, सफल रही पहली रेल ब्लूम की सीक्वेंस कास्टिंग

इस निर्णायक और अंतिम चरण की वोटिंग के तीन दिन बाद यानी चार जून को वोटों की गिनती होगी। लेकिन इससे पहले लोग एग्जिट पोल को जानने बेताब है। निर्वाचन आयोग के नियम अनुसार अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त होने के आधे घंटे बाद एग्जिट वोट आने लगेंगे।

मतलब आज शाम साढे छह बजे से एग्जिट पोल फ्लैस करने लगेगा। हरेक राज्य, सीट, प्रमुख चेहरे से लेकर चर्चित लोकसभा क्षेत्रों के बारे में Suchnaji.com News आपको पल-पल की खबर देता रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant से 12 अधिकारी और 48 कर्मचारियों की विदाई, हाथों में आया ये

सातवें फेज के शुरुआती चार घंटे में 26.30% वोटिंग

सुबह 11 बजे तक का आंकड़ा दोपहर में जारी हुआ। सातवें फेज के शुरुआती चार घंटे में 26.30% वोटिंग हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश में 31.92 परसेंट वोटिंग हो चुकी है। जबकि सबसे कम वोटिंग ओडिशा में 22 प्रतिशत के आसपास दर्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : रायपुर रेल मंडल के दर्जनों कर्मचारी एक साथ रिटायर, मिला पेंशन भुगतान आदेश

जानिए कहां-कितना पड़ा वोट

01)हिमाचल प्रदेश : 31.92%
02) झारखंड : 29.55%
03) पश्चिम बंगाल : 28.10%
04) उत्तरप्रदेश : 28.02%
05) चंडीगढ़ : 25.03%
06) बिहार : 24.25%
07) पंजाब : 23.91%
08) ओडिशा : 22.64%

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: बिलासपुर और रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन कैंसिल, इंदौर-पुरी एक्सप्रेस का बदला समय

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117