Suchnaji

प्रबंधन बोला-SAIL हड़ताल अवैध, BSP के आला अधिकारियों की महाबैठक, CCTV कैमरे से होगी हंगामा करने वालों की पहचान

प्रबंधन बोला-SAIL हड़ताल अवैध, BSP के आला अधिकारियों की महाबैठक, CCTV कैमरे से होगी हंगामा करने वालों की पहचान

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। NJCS की बैठक बेनतीजा समाप्त हो जाने से भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) में हड़ताल की आशंका तेज हो गयी है। संयुक्त यूनियन के मोर्चे ने 29 और 30 जनवरी को हड़ताल का नोटिस पहले ही दे दिया था। 20 जनवरी की NJCS की दिल्ली में होने वाली बैठक से ज्यादा उम्मीदें थीं नहीं, इसलिए यूनियनों ने प्लांट के सभी गेटों में एकत्रित होकर कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों से दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, देखिए फोटो

उल्लेखनीय है कि संयुक्त यूनियन में शामिल INTUC, CITU, HMS, AITUC , AICCTU आदि यूनियनें लगातार हड़ताल को सफल बनाने की कोशिशें कर रहीं है । लेकिन मान्यता प्राप्त यूनियन BMS और BSP वर्कर्स यूनियन (BWU) हड़ताल से अलग हैं । जबकि भिलाई अनाधिशासी कर्मचारी संघ और डिप्लोमा इंजीनियर्स असोसिएशन ने अपने पत्ते नही खोले हैं। हड़ताल की प्रमुख मांगों में 39 महीने का एरियर्स , HRA का भुगतान , ग्रेच्युटी से सीलिंग हटाना , ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता करना जैसी मांगें शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant ने दिया साथ, इस्कॉन ने तैयार किया बेस किचन, एनीमिया-कुपोषण होगा दूर

यूनियनें ठेका श्रमिकों को प्रभावित करने के लिए लगातार कार्य स्थल और आस पास के गांव में भी सक्रिय हैं। जोरातराई और मरोदा गेट में सक्रियता ज्यादा है। यूनियनों को भरोसा है कि इस बार नियमित कर्मियों का सहयोग भी उन्हें अच्छा मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग 2024: 24 से ज्यादा नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा, हड़ताल को अवैध कहने पर भड़का गुस्सा

इस बीच प्रबंधन ने भी हड़ताल को असफल करने की रणनीति बनाई है। हमेशा की तरह जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग के प्रयास किये जायेंगे । प्लांट में उपस्थित लोगों के खान पान की व्यवस्था तो होगी ही । लेकिन इस बार प्रबंधन अनुशासन हीनता को बिल्कुल भी बर्दाश्त करने के मूड में नही दिख रहा। हाई डेफ़िनशन CCTV कैमरे हर गेट के पास लगे होंगे, जो दूर से भी स्पष्ट फुटेज दे सकेंगे। कंट्रोल रूम से इसकी लगातार मॉनिटरिंग होगी और काम मे जाने वालों पर रोक टोक या जबरदस्ती करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के 567 कर्मचारियों-अधिकारियों के हाथों में आया अवॉर्ड, पढ़िए कितना मिलेगा पैसा

कार्मिक अधिकारी संभवतया विशेष प्रबंधकीय अधिकार के साथ गेट पर रहेंगे । पिछली बार के कैमरे छीनने के अनुभव के बाद इस बार CCTV और ड्रोन के माध्यम से शूटिंग की जाएगी । औद्योगिक सम्बन्ध विभाग इस दिशा में कार्यवाही कर रहा है ।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में पानी टंकियों को बनाने की पड़ी नींव, जल्द आएगा प्रेशर से पानी

30 जून को हुई हड़ताल में कुछ यूनियनों ने बाहरी नशेबाज तत्त्वों और कुछ स्थानीय यूनियन नेताओं के माध्यम से कुछ अराजकता का माहौल बनाया था, जिसके पर्याप्त सबूत और साक्ष्य प्रबंधन के पास हैं । इस तरह की कार्यवाही में लिप्त व्यक्तियों के बारे में प्रशासन को सूचित किया जा रहा है और प्रबंधन उन पर कठोरतम कार्यवाही का मन बना रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL LTA-LTC पर दायर परिवाद, नियमानुसार नहीं थी कटौती…!

प्रबन्धन ने सभी कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों को सूचित किया है कि वे किसी भी अवैध हड़ताल में शामिल न हों, क्योंकि ऐसा करना अनुशासन हीनता होगी । इधर यह भी ज्ञात हुआ है कि BMS और BWU स्वयं तो काम पर जाएंगे ही और अन्य कार्मिकों और ठेका श्रमिकों को रोके जाने का विरोध करेंगे। संभवतया वे पुलिस प्रशासन को इस संदर्भ में ज्ञापन भी देंगे।

इधर इस संदर्भ में आज आला BSP अधिकारियों (BSP Officers) की एक बैठक होने की भी सूचना है,जिस पर इन सभी विषयों पर चर्चा हुई।

ये खबर भी पढ़ें : DLC, BSL, BAKS की बैठक में SAIL चेयरमैन को बुलाने की मांग, अब मिलेगा 2 आवास

प्रबंधन NJCS बैठक के बारे में भी सभी कार्मिकों और ठेका श्रमिकों को यह सूचित करने का प्रयास करेगा कि 39 महीनों के एरियर्स, बोनस के लिए नया फार्मूला, ठेका श्रमिकों की वेतन वृद्धि जैसे मामलों पर प्रबंधन चर्चा के लिए  तैयार था। लेकिन यूनियन चर्चा पर तैयार नहीं हुई। 29 तारीख को बैठक के लिए तारीख भी दी जा रही थी लेकिन यूनियनों ने इसे स्वीकार नही किया । इसलिये प्रबंधन अपने सभी कर्मियों और ठेका श्रमिकों से 29 और 30 तारीख को हड़ताल में न जाने सामान्य उपस्थिति देने और भरपूर उत्पादन का अनुरोध करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant के 567 अधिकारियों-कर्मचारियों के हिस्से आया जवाहर, नेहरू और जवाहर लाल नेहरू ग्रुप अवॉर्ड, पढ़िए नाम