Bharat Coking Coal Limited के नए सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, PESB ने किया चयन

Manoj Kumar Agarwal is the new CMD of Bharat Coking Coal Limited, selected by PESB
  • Eastern Coalfields Limited, Westem Coalfields Limited, CCL, Railway के 11 अधिकारियों को मौका मिला था।

सूचनाजी न्यूज, धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद के लिए चयन हो गया है। नए सीएमडी के नाम पर मुहर लगा दी गई है। पीईएसबी ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद के लिए मनोज कुमार अग्रवाल का चयन किया है। MANOJ KUMAR AGARWAL वर्तमान में Bharat Coking Coal Limited के Director (Technical/P&P) के पद पर कार्यरत हैं। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कार्यभार संभालेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों की झोली में आया ये पुरस्कार

Government of India के लोक उ‌द्यम चयन बोर्ड यानी Public Enterprise Selection Board ने गुरुवार को इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू में कोल इंडिया, रेलवे समेत अन्य पीएसयू से 11 अधिकारियों को बुलाया गया था। Bharat Coking Coal Limited के Chairman & Managing Director के चयन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट

पढ़िए इंटरव्यू में कौन-कौन आया

MD ANZAR ALAM, Director (Finance), Eastern Coalfields Limited
DARLA SUNIL KUMAR, Director(Finance) -Finance HOD., South Eastem Coalfields Limited
DR. HEMANT SHARAD PANDE, Functional Director Director Personnel, Westem Coalfields Limited

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रोपे पौधे

KALYANJEE PRASAD, General Manager General Manager(Rajrappa Area), Central Coalfields Limited
CHITRANJAN KUMAR, General Manager Area General Manager at Bokaro and Kargali Arsa, CCL, Central Coatlields Limited
YOGENDRA PRASAD SHUKLA, Chairman & Managing Director Chairman & Managing

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो टाउनशिप में अब विज्ञापन का ठेका, BSL की होगी कई करोड़ की कमाई

Director HOCL and Managing Director HFL, Hindustan Organic Chemicals Limited (Hocl)
DIBENDU DAS, Director (Finance) Director (Finance), Engineering Projects (India) Limited
N FRANKLIN JAYAKUMAR, Director (Technical), South Eastem Coalfields Limited
NAVEEN KUMAR SINGH, Chief Material Manager CMM-II/SECR/Bilaspur, Indian Railway Stores Service
RAKESH KUMAR ROUSAN, Executive Director Business Development, Railway Board, Railways (M/O)

ये खबर भी पढ़ें: बैंक के ब्रांच मैनेजर ने सब्सिडी राशि जारी करने मांगा 15 हजार घूस, CBI ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार