- उच्च प्रबंधन खासा नाराज है। किसी न किसी अधिकारी पर इसकी गाज गिरनी तय है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में सोमवार दोपहर हुए हादसे से हड़कंप मच गया है। एक ही झटके में करोड़ों की चपत प्रबंधन को लग गई है। गैलरी की चपेट में आने से कर्मचारी-अधिकारी बाल-बाल बच गए हैं।
कोक ओवन की गैलरी ढह गई। यह पहली बार नहीं हुआ। जर्जर गैलरी का समय पर मरम्मत कार्य न करने की वजह से हादसा हुआ है। पूर्व में भी 3 घटना हो चुकी है। बावजूद, मेंटेनेंस आदि को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी वजह से अब इस तरह का हादसा हो रहा है।
वहीं, कोक ओवन बैटरी नंबर 5 व 6 का प्रोडक्शन पूरी तरह से ठप हो गया है। प्रोडक्शन ठप होने की वजह से हॉट मेटल का प्रोडक्शन भी डाउन किया जा सकता है। फिलहाल, इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है।
कोक ओवन के कार्मिकों के मुताबिक कोक ओवन की एक बैटरी से एक शिफ्ट करीब 25 पुशिंग होती है। दोनों बैटरी से 50 पुशिंग हो रही थी, जो फिलहाल ठप है। इस तरह तीनों शिफ्ट में 150 पुशिंग हो रही थी। एक ओवन में 18 टन कोक तैयार होता है। इस आधार पर तीनों शिफ्ट की पुशिंग मिलाने पर हर दिन 2700 टन कोक का प्रोडक्शन ठप है।
बीएसपी के कर्मचारियों ने बताया कि गैलरी जर्जर थी। इंजीनियरिंग का मामला है। समय-समय पर मेंटेनेंस आदि का कार्य होना चाहिए। जांच-पड़ताल समय पर न होने से ही इस तरह का हादसा होता है। कोक ओवन में पिछले 3 साल में यह चौथी घटना है।
कोक सेंट्रिंग प्लांट 1 व 3, सीपीटी-2 के बाद अब गैलरी 5-6 पर आफत आई है। कहीं न कहीं प्रबंधन पर सवाल उठ रहा है। दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उच्च प्रबंधन खासा नाराज है। किसी न किसी अधिकारी पर इसकी गाज गिरनी तय है।