सामग्री प्रबंधन दिवस 2025: BSP में Management, Purchasing, Business Knowledge, सीमा शुल्क पर मंथन

Material Management Day 2025: BSP brainstorms on Management, Purchasing, Business Knowledge, Customs
मुख्य वक्ता के रूप में निदेशक (कॉन्टिनेंटल लॉजिस्टिक्स) सर्विल जैन ने 'आयात प्रक्रियाओं' पर एक ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी।
  • सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में मनाया गया सामग्री प्रबंधन दिवस।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में सामग्री प्रबंधन दिवस’ मनाया गया। सामग्री प्रबंधन (एमएम) विभाग द्वारा इस्पात भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमएम विभाग के प्रैक्टिसिंग सामग्री प्रबंधकों के साथ-साथ वित्त, सी एंड आईटी तथा इंडेंटिंग विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) के.सी. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग) पी. सुब्बा राव तथा मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) अयन कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाप्रबंधक (क्रय-यांत्रिक) आर.के. दास के स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में श्री दास ने सामग्री प्रबंधन के पेशेवर दृष्टिकोण तथा इस मुख्य परिचालन क्षेत्र में निरंतर विकास के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के एमएम विभाग और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सामग्री प्रबंधन (आईआईएमएम) के बीच सहयोग को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि शैक्षणिक ज्ञान और क्षेत्रीय कार्यान्वयन के बीच निरंतर आदान-प्रदान के माध्यम से बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।

इसके पश्चात एमएम विभाग के अधिकारियों द्वारा एक रोचक एवं संवादात्मक क्विज़ का आयोजन किया गया, जिसका संचालन यामिनी ताम्रकर ने किया। इस क्विज़ में सह-संचालक के रूप में विकास सिन्हा, श्रेया सेनगुप्ता तथा स्टीविन जॉर्ज ने सहयोग दिया।

क्विज़ में वरिष्ठ अधिकारीगण और अनुभाग प्रभारीगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का केंद्र बिंदु सामग्री प्रबंधन, क्रय एवं अनुबंध प्रक्रियाएँ तथा सामान्य व्यापार ज्ञान से संबंधित विषय रहे।

मुख्य वक्ता के रूप में निदेशक (कॉन्टिनेंटल लॉजिस्टिक्स) सर्विल जैन ने ‘आयात प्रक्रियाओं’ पर एक ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी। जैन ने सीमा शुल्क निकासी के लिए आवश्यक दस्तावेजों, विभिन्न प्रकार के बिल ऑफ लैडिंग, समुद्री कंटेनरों के प्रकार तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार में प्रचलित विभिन्न इन्कोटर्म्स पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने आवश्यक रिपोर्टों जैसे एसआईएमएस, बीआईएस तथा एनएफएमआईएमएस की समय पर प्रस्तुतियों के महत्व को भी रेखांकित किया।

इस सत्र का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सामग्री प्रबंधन (आईआईएमएम) के सहयोग से किया गया था। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (एमएम), बीएसपी तथा अध्यक्ष, आईआईएमएम श्री एम.के. कुलकर्णी एवं उपमहाप्रबंधक (एमएम), बीएसपी तथा आईआईएमएम समन्वयक श्री एस.के. प्रधान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ प्रबंधक (एमएम) तथा कोषाध्यक्ष, आईआईएमएम भिलाई शाखा श्री भूपेश चंदेल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।