छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र तथा उसके खदानों में करीब 15000 नियमित कर्मचारी, 21000 ठेका श्रमिक कार्य करते हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। Mazdoor Diwas 2023) छत्तीसगढ़ में मई दिवस को सवैतनिक छुट्टी (Paid Holiday) घोषित करने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है। पंजाब में अवकाश घोषित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री से भी मांग की जा रही है कि पूरे देश में अवकाश घोषित करें। इधर, भिलाई स्टील प्लांट सहित प्रदेश के कई इकाइयों व संगठनों की ओर से छत्तीसगढ़ में लगातार मजदूर दिवस पर अवकाश की मांग की जा रही है।
बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर सवैतनिक अवकाश की मांग की है। अध्यक्ष अमर सिंह, महासचिव अभिषेक कुमार सिंह ने मांग पत्र में लिखा है कि एक मई जो पूरे विश्व में मजदूर दिवस/मई दिवस/लेबर डे के रूप मेंमनाया जाता है। इस दिन को छत्तीसगढ़ राज्य में सवैतनिक दिवस के रूप में घोषित किया जाए।
भारत में कई राज्य यथा पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा आदि मे 1 मई मजदूर दिवस (May Day 2023) के दिन कार्य करने वाले सभी श्रमिक को एक अतिरिक्त कार्यदिवस की मजदूरी का भुगतान मालिकों/प्रबंधकों के द्वारा किया जाता है। कई राज्यों ने अपने यहां कानून बना कर मई दिवस को सवैतनिक कार्यदिवस के रुप मे घोषित किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant Accident: बीएसपी ED वर्क्स और CGM को नोटिस के बाद अब GM सस्पेंड
छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र तथा उसके खदानों में करीब 15000 नियमित कर्मचारी, 21000 ठेका श्रमिक कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त कोल इंडिया, बालको, एनटीपीसी, जेएसपीएल, प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले कामगारों सहित कई सार्वजनिक तथा निजी संयंत्र है, जिसमे करीब दस लाख से अधिक नियमित तथा ठेका श्रमिक तथा दैनिक मजदूर कार्यरत हैं।
राज्य सरकार द्वारा कानून बनाने से इन लाखों श्रमिक वर्ग को एक अतिरिक्त दिन का वेतन मिलना शुरू हो जाएगा, जिससे इनका मजदूर दिवस और यादगार हो जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा मात्र एक अध्यादेश ही निकालना है।