Suchnaji

Bhilai Steel Plant के मर्चेंट मिल और BRM ने रचा नया कीर्तिमान, बधाई देने पहुंचे DIC

Bhilai Steel Plant के मर्चेंट मिल और BRM ने रचा नया कीर्तिमान, बधाई देने पहुंचे DIC
  • मर्चेंट मिल ने 29 अक्टूबर 2023 को एंगल 75x75x8 एमएम प्रोफाइल में 2,261 टन का दैनिक रिकॉर्ड उत्पादन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के विभिन्न विभागों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्पादन के नए डे एवं शिफ्ट रिकॉर्ड (New day and shift records) में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विभागों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हुए और अपने ही पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए, उत्पादन के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : BJP के लिए गले की फांस बना BMS का चुनावी वादा, एरियर, 50 ग्राम सोना और ट्रांसफर पर BSP कर्मियों को साध रहे देवेंद्र यादव

मर्चेंट मिल के कार्मिकों की मेहनत लाई रंग

मर्चेंट मिल (Merchant Mill) ने एंगल 75x75x8 एमएम प्रोफ़ाइल (MM Profile) में रिकॉर्ड उत्पादन (Record Production) करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि के माध्यम से मर्चेंट मिल (Merchant Mill) ने अपने कार्यकाल में नए मापदंड स्थापित किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus आंदोलन पर NJCS यूनियन का बड़ा फैसला, बायोमेट्रिक का बहिष्कार

मर्चेंट मिल ने 29 अक्टूबर 2023 को एंगल 75x75x8 एमएम प्रोफाइल में 2,261 टन का दैनिक रिकॉर्ड उत्पादन किया। मर्चेंट मिल (Merchant Mill) के सभी कर्मचारियों ने मिलकर एक साथ काम किया और समय पर पूर्णता से काम किया।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को नोटिस

इस विशेष अवसर पर, संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) तापस दासगुप्ता ने मर्चेंट मिल (Merchant Mill) का दौरा किया और अधिकारियों व कार्मिकों से मिलकर उन्हें बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : सेल IISCO Steel Plant के इंटक नेता और कर्मचारी में हाथापाई की नौबत, एक तरफा कार्रवाई

साथ ही उन्हें प्रोत्साहित कर उनका मनोबल मजबूत करने का प्रयास किया। अनिर्बान दासगुप्ता एवं तापस दासगुप्ता की उपस्थिति ने कर्मचारियों को उत्साहित किया और उन्हें यह आश्वासन दिया कि उनकी मेहनत और प्रगति को संवर्धित करने के लिए संगठन का पूरा समर्थन उनके साथ है।

 ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023: AAP ने CM भूपेश बघेल, डॉ.महंत, बृहमोहन के खिलाफ और जोगी के घर में इन्हें बनाया कैंडिडेट

इस गौरवपूर्ण मौके पर उन्होंने अधिकारियों व कार्मिकों को उनकी मेहनत और योगदान के लिए उनकी सराहना की और उन्हें बधाई दी। इससे कर्मचारियों को आगे भी इस तरह की उपलब्धि हासिल करने के लिए आत्मविश्वास और संघर्ष करने की प्रेरणा मिली, जो सयंत्र के अगले लक्ष्यों की प्राप्ति में मददगार साबित होगी।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension फॉर्म भरने में हो गई गलती, अब लाखों का नुकसान तय

इस गौरवपूर्ण पलों ने संगठन के सभी सदस्यों को गर्व का अनुभव कराया और उन्हें उत्साहित किया कि वे अपने क्षेत्र में उच्चतम स्तर की प्रेरणा और प्रगति के लिए आगे बढ़ें।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Mediclaim का लाभ लेने वाले अधिकारियों को बामर लॉरी SSBT का तोहफा, फ्लाइट टिकट बुकिंग पर ये फायदे

संयंत्र के मर्चेंट मिल ने एंगल 75x75x8 एमएम प्रोफ़ाइल में 05 फरवरी 2022 को 2,226 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 29 अक्टूबर 2023 को 2,254 टन का दैनिक रिकॉर्ड बनाया।

ये खबर भी पढ़ें : बिजली बिल हाफ पर Bhilai Steel Plant ने की राजनीति, BJP-BMS पर 50 ग्राम सोना का फूटा ठीकरा

इसके साथ ही मर्चेंट मिल ने एंगल 75x75x6 प्रोफाइल में 04 फरवरी 2022 को ‘बी’ शिफ्ट में बनाये अपने 1,380 बिलेट्स / 676 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार करते हुए, 29 अक्टूबर 2023 को ‘सी’ शिफ्ट में 1,420 बिलेट्स / 693 टन रोलिंग के साथ नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन की ताजा खबर: पेंशन का फॉर्म भरने वाले अब फंस गए, पढ़िए खबर

जानिए बार एंड रॉड मिल-बीआरएम का आंकड़ा

संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने, टीएमटी 12 में अब तक के सर्वश्रेष्ठ रोलिंग के साथ ‘ए’ शिफ्ट में 622 बिलेट्स का रिकॉर्ड दर्ज किया है। जबकि पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 25 अक्टूबर 2023 को ‘बी’ शिफ्ट में 612 बिलेट्स का दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: बेस 28000 नहीं, 21 हजार था, इसलिए खाते में आया 23 हजार बोनस

इसके साथ ही बीआरएम ने उत्पादन में 3343 टन का रिकॉर्ड दर्ज करते हुए, 13 सितम्बर 2023 को बनाये गए 3303 टन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : इंटरनेशनल Quality Circle Competition में देश का नाम रोशन करने चीन जा रही Bhilai Steel Plant की टीम

डब्ल्यूआरएम का भी उत्पादन बेहतर

संयंत्र के वायर रॉड मिल ने भी, अपने उत्पादन में 3100 टन का रिकॉर्ड दर्ज करते हुए, 11 जनवरी 2023 को बनाये 3000 टन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : BJP से बागी हुईं संगीता केतन शाह, वैशालीनगर से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, 24 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

निदेशक प्रभारी ने दी सर्वश्रेष्ठ लोडिंग के लिए सभी विभागों को बधाई

27 अक्टूबर 2023 को 23,930 टन की स्टील लोडिंग का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड प्राप्त किया है। इस रिकॉर्ड के साथ ही 23,252 टन की अपनी पिछली सर्वश्रेष्ठ लोडिंग को पार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP Women’s Tech Quiz: टेक्निकल क्विज़ का खिताब अपर्णा, विनीता, सुष्मिता, श्रेया, फिलोमिना और अनिमा के नाम

इस उपलब्धि के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने, लोडिंग में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने हेतु संयंत्र कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं सतत निगरानी के लिए सभी सम्बंधित विभागों को बधाई दी है। सभी विभागों के आपसी सामंजस्य और पूर्ण सहयोग से ही यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: नेवई SLRM सेंटर में दोबारा ऐग्लो उत्पादन शुरू, बड़ी कामयाबी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117