Suchnaji

राहुल गांधी की राह पर विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई में 251 किलोमीटर की यात्रा 19 अगस्त से

राहुल गांधी की राह पर विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई में 251 किलोमीटर की यात्रा 19 अगस्त से
  • लोगों से होंगे रूबरू, विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव एक बार फिर सुर्खियों में आने जा रहे हैं। राहुल गांधी के पथ पर चलते हुए भिलाई में 251 किलोमीटर की पदयात्रा 19 अगस्त से शुरू कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद से लगातार जनता के बीच में विधायक हैं। लोगों के संपर्क में रहते हैं। चुनाव जीतने के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई संकल्प यात्रा निकाली। फिर आमजन के साथ वार्ड के बैठकर चाय पर चर्चा की।

AD DESCRIPTION

इसके बाद कोरोना काल आया। तब भी विधायक देवेंद्र यादव लोगों से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे और ऑनलाइन संवाद किए। लोगों की मदद की। इसके बाद हर वार्ड के हर गली मोहल्ले में चौपाल लगाकर भेंट मुलाकात किया गया। तब विधायक देवेंद्र यादव खुद हर घर तक पहुंचे और लोगों से मिले। इन सब के बाद अब प्रगति यात्रा की शुरूआत करने वाले है। 19 अगस्त से अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रगति यात्रा शुरू करने वाले है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

हर वार्ड के हर गली मोहल्ले से होकर यह प्रगति यात्रा गुजरेगी। विधायक देवेंद्र यादव पैदल पूरे वार्डों का भ्रमण करेंगे। इस यात्रा की शुरूआत सेक्टर 9 से की जाएगी, जो पूरे टाउनशिप के वार्डों से होते हुए खुर्सीपार, छावनी के अंतिम वार्ड के अंतिम व्यक्ति के घर तक पहुंच कर समाप्त होगी। इस यात्रा में विधायक कुल 251 किलोमीटर पैदल चलेंगे और लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे। साथ ही वार्डों में विकास कार्य का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के पहले उन्होंने तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें उन्होंने 76 किलोमीटर की पदयात्रा की। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों उनके साथ जुड़ते गए और उनके साथ पैदल यात्रा किए। तिरंगा यात्रा के बाद अब विधायक देवेंद्र यादव प्रगति यात्रा शुरू करने वाले है।

जनप्रतिनिधि और जनता के बीच की दूरी मिटाई
कांग्रेस का कहना है कि विधायक देवेंद्र यादव भिलाई नगर के पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जिसे लोग नेता नहीं अपना बेटा मानते है। विधायक देवेंद्र यादव जब से विधायक बने हैं तब से वे लगातार जनता के बीच ही रहे हैं। जनप्रतिनिधि और जनता के बीच की दूरी को पूरी तरह से खत्म कर दिए है। पहले के नेता एक बार चुनाव जीतने के बाद दोबारा कभी चेहरे दिखाने वार्ड में नहीं जाते थे।

लेकिन विधायक देवेंद्र यादव ऐसे विधायक हैं, जिनसे लोग चाहे तो रोज और बड़ी ही आसानी से मिल जाते है। लोगों को विधायक के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती वे खुद लोगों के घरों में जाकर उनसे मिलते है। उनकी समस्या पूछते है और समाधान करते हैं।

ये है खास बात

-सेक्टर 9 से शुरू होगी भिलाई प्रगति यात्रा, पहले दिन हॉस्पिटल सेक्टर को मिलेगी 1.3 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

-डोर टू डोर पहुंचाएं जाएंगे वार्डों के विकासकार्यों का लेखा जोखा

-15 साल बनाम 5 साल की होगी बात। शनिवार से शुरू होने वाली इस प्रगति यात्रा में पहले दिन सेक्टर 9 वार्ड 69 में नाली निर्माण कार्य, उद्यान निर्माण एवं संधारण, बैडमिंटन कोर्ट वॉलीबाल कोर्ट निर्माण से संबंधित 45.40 लाख के कार्यों का लोकार्पण होगा

-वहीं आगामी शुरू होने जा रहे विकासकार्यों में प्रकाश व्यवस्था, उद्यान निर्माण, पेवर ब्लॉक, डोम शेड निर्माण, वाटर एटीएम लगाए जाने से जुड़े 58 लाख के कार्यों का भूमिपूजन भी किया जाएगा।