विधायक देवेंद्र यादव दोपहर 3 बजे के बाद आएंगे जेल से बाहर, रायपुर से भिलाई तक स्वागत की तैयारी

MLA Devendra Yadav will come out of jail after 3 pm, preparations to welcome from Raipur to Bhilai
भिलाई में विधायक की रिहाई को लेकर उत्साह का माहौल। समर्थकों का जत्था रायपुर की ओर कूच करना शुरू कर चुका है।
  • कांग्रेस प्रवक्ता आशीष यादव का कहना है कि सत्य और संविधान की जीत हुई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सतनामी समाज के समर्थन में खड़े होने वाले विधायक देवेंद्र यादव जेल से अब रिहा हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे रायपुर केंद्रीय जेल का गेट विधायक के लिए खोल दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ

जेल से बाहर आने पर विधायक का भव्य स्वागत किया जाएगा। रायपुर से भिलाई तक जगह-जगह स्वागत की तैयारियां हैं। सतनामी समाज के लोग भी खुलकर सामने आ गए हैं। भिलाई में विधायक की रिहाई को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। विधायक समर्थकों का जत्था रायपुर की ओर कूच करना शुरू कर चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक अधिवेशन: कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी, सुविधाओं, आंदोलन पर संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, तारिक अनवर, टीएस सिंहदेव ये बोले

सुप्रीम कोर्ट से जमानत का पेपर लेने के बाद अभी बालोदा बाजार कोर्ट में प्रक्रिया पूरी की जा रही है। विधायक के बड़े भाई धर्मेंद्र यादव बालोदा बाजार में ही डटे हैं। इधर-विधायक के समर्थक स्वागत की तैयारियां कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे

कांग्रेस प्रवक्ता आशीष यादव का कहना है कि सत्य और संविधान की जीत हुई है। खुर्सीपार, मुर्गा चौक, सेक्टर एरिया में जगह-जगह स्वागत किया जएगा। शाम करीब 7 बजे तक विधायक सेक्टर 5 स्थित अपने आवास पर पहुंच जाएंगे। जहां परिवार के सदस्य धार्मिक विधि-विधान से स्वागत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: DelhiCM: दिल्ली की सत्ता फिर महिला के हाथ, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

वहीं, कांग्रेसियों का होश हाई है। अगस्त 2024 में विधायक की गिरफ्तार के बाद से भिलाई में कांग्रेस की स्थिति शून्य की ओर बढ़ रही थी। जिसका फायदा भाजपा उठाने में जुट गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान