साफ पानी पिलाने का झांसा दे रहे विधायक, BSP के 336 करोड़ के प्रोजेक्ट को बता रहे अपना, पानी जाएगा प्लांट में, घरों में नहीं

  • विधायक-मेयर ने सांसद को ठग कहा, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने इन्हें बताया फरेबी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) के पूर्व अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय शनिवार को मीडिया से मुखातिब हुए। विधायक देवेंद्र यादव पर हमलावर हुए। टाउनशिप (TownShip) को गंदे पानी से बचाने 336 करोड़ के प्रोजेक्ट पर जवाब दिया। पूर्व मंत्री ने कहा-वास्तव में ये प्रोजेक्ट भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने अपने लिए स्टैंड बाइ के रूप में योजना बनाई है। खरखरा  और गंगरेल से सप्लाई हो रही है, जब दोनों से सप्लाई रोका जाता है,तब प्लांट के लिए इस पानी को शिवनाथ से लाने की तैयारी है। गंदे पानी की समस्या के लिए बीएसपी का ट्रीटमेंट प्लांट है। इस प्रोजेक्ट से बीएसपी कर्मचारियों को गंदे पानी से निजात की बात झूठी है।

ये खबर भी पढ़ें : चावल पर केंद्र सरकार और सीजी सरकार में ठनी, CM भूपेश बघेल ने लिखी चिट्‌ठी

स्थायी व्यवस्था के लिए 100 करोड़ रुपए की लागत से पाइपलाइन को बदलना होगा। इसकी शुरुआत सेक्टर-6 (Sector 6) व सेक्टर-2 (Sector 2) में किया गया था, लेकिन वह काम रुक गया है। अब टंकी गिर चुकी है। विधायक और महापौर पर सांसद पर आरोप लगाया कि कोई व्यवस्था वह नहीं कर पाए। पूर्व मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक ने अब तक क्यों नहीं देखा जर्जर टंकी। यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन उनकी  नजर में टंकी नहीं आई।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association Election 2023: जीएम से लेकर जूनियर आफिसर तक के प्रत्याशियों का फैसला मतपेटियों में हो रहा बंद, डाले जा रहे वोट

महापौर और विधायक सेक्टर-5 में ही रहते हैं। वह कब कोई फाइल लेकर सांसद जी के पास गए। सेल बोर्ड से मामला हल कराने के लिए कितनी बार गए। अब पानी बाट रहे हैं तो अपनी फोटो लगाकर बांट रहे हैं। टैंकर को लेकर भी राजनीति की जा रही है। विधायक और महापौर इतने सालों में सांसद के खिलाफ आज इसलिए बोले-क्योंकि वह सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। पाटन के लोग पहले भूपेश बोलते थे आज पूरा प्रदेश ठगेश बोलता है।

2019 में विधायक चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के अंदर खड़े होकर बोले थे कि अब पानी नहीं भरेगा, लेकिन आज दुकानों के अंदर तक घुस गया है।

नवरात्रि 2023: अयोध्या से पहले भिलाई के सेक्टर-7 में बन जाएगा राम मंदिर

-पूर्व मंत्री ने कहा कि सीएम (CM) इस झूठ को और सह देते हैं। खुर्सीपार के इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) और नेहरूनगर के तारामंडल का उद्घाटन करने वाले हैं। तारामंडल हुडको में प्रस्तावित था, जिसे नेहरूनगर में शिफ्ट कर दिया है।

-हुडको में 18 करोड़ की लागत से बनना था। प्रदेश का एकमात्र तारा मंडल होता। यह तो 1 करोड़ 80 लाख का टेंट है, 12 लाख का चबूतरा है।

-पिछले 5 सालों में विधायक और सीएम के द्वारा एक भी अपनी योजना के कार्य का लोकार्पण नहीं किया है। फ्लाइओवर, बास्केटबाल ग्राउंड सेक्टर-2, आइआइटी का भूमि पूजन तक कर दिया, यह सब कार्य पिछली सरकार की योजना थी।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC NEWS: BSE, NSE और CSE पर इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के बाद अब नगरनार स्टील प्लांट के प्रोडक्शन पर बड़ा अपडेट, शेयर धारक खुश

-सेक्टर-1 व सेक्टर-5 का पार्क भी भाजपा की योजना था। स्थल परिवर्तन करके अपना नाम लगाने के अलावा कोई काम नहीं किया।

प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) ने बीएसपी(BSP) और विधायक के रिश्ते पर भी हमला बोला। कहा-बगैर एनओसी सारे काम टाउनशिप में हो रहे हैं। सोमवार को होने वाले कार्य में डायरेक्टर इंचार्ज बैठेंगे।

लीज डीड रजिस्ट्रेशन (Lease Deed Registration) पर कहा कि विधायक और मेयर ने पहले भी झूठ बोला। लोगों को गुमराह किया।

Bhilai Steel Plant में हादसा, कर्मचारी का हाथ झुलसा

-प्रबंधन से अंदुरुनी सांठगांठ है। रजिस्ट्रेशन से बीएसपी (BSP) का हाथ ज्यादा मजबूत हो रहा है।

पानी टंकी (Over Head Tank) गिरने बाद डायरेक्टर इंचार्ज से फोन पर बात हुई। सुझाव दिया कि दोनों टाइम पानी दिया जाए। हम जब रहते हैं तो दोनों टाइम पानी आ जाता है। प्रबंधन और प्रशासन (Management and Administration) से काम कराने की जिम्मेदारी जन प्रतिनिधियों की होती है। एक समन्वय बनाकर काम कराना होता है।

-सीमेंटेड टंकी बनाने में दो-ढाई साल लग जाएंगे। स्टील की टंकी एक-दो माह में बन जाएगा, डीआइसी ने आश्वासन दिया है।

-पूर्व मंत्री ने कहा-18 करोड़ रुपए बैक लाइन के लिए आया और वापस चला गया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासी घमासान, विधायक-मेयर ने सांसद को बताया ठग, बीएसपी पर साधा निशाना