सेवा (स्पोर्ट्स, एजुकेशन & वेर्सेटाइल एक्टिविटीज) फाउंडेशन का गठन 2018 में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), भिलाई स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के एक समूह के द्वारा किया गया था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई और आसपास के क्षेत्रों के दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, बीएसपी-ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और सेवा (स्पोर्ट्स, एजुकेशन & वेर्सेटाइल एक्टिविटीज) जैसी अनेक गतिविधियाँ फाउंडेशन के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया।
एमओए कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने की। बीएसपी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन और सीएसआर) उत्पल दत्ता, बीएसपी-ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से चेयरमैन (सेफी), और अध्यक्ष (ओए-बीएसपी) एनके बंछोर एवं सेवा फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष (सेवा फाउंडेशन) एवं पूर्व कार्यपालक निदेशक (सेल) एसके जैन ने इस त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस पहल के तहत भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 10 में स्थित ओल्ड मेटेनेंस ऑफिस में फिजियोथेरेपी सेंटर “स्वामी विवेकानंद जन सेवा केंद्र” को विकसित किया जाएगा, जहां लाभार्थी दिव्यांग बच्चों को मुफ्त फिजियोथेरेपी प्रदान की जाएगी। फिजियोथेरेपी का लाभ तंत्रिका तंत्र, हड्डियों, जोड़ों, सहित मस्कुलर डिस्ट्रोफी, सेरेब्रल प्लासी जैसे विकारों से पीड़ित दिव्यांग बच्चों को मिलेगा।
पवन कुमार ने इस नेक पहल के माध्यम से बच्चों की सहायता करने हेतु बीएसपी के साथ सहयोग करने के लिए सेवा फाउंडेशन को बधाई दी और कहा कि फिजियोथेरेपी सेंटर से भिलाई में विशेषकर दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा सुविधाओं में काफी वृद्धि होगी व उन्हें न्यूरोलोजिकल तथा अन्य मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शिवराजन नायर ने स्वागत भाषण दिया, उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चरण में 50 लाभार्थी बच्चों को चिह्नित किया गया है, जिसे इस पहल की प्रगति के साथ और बढ़ाया जाएगा।
वहीं, इस योजना पर अपने वक्तव्य में एनके बंछोर ने कहा कि चूंकि भिलाई टाउनशिप में विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित फिजियोथेरेपी केंद्रों की कमी थी। अतः बीएसपी-ऑफिसर्स एसोसिएशन इस पहल के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय सहायता सहित हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
बीएसपी कि ओर से कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (एईडी-एचआर सचिवालय) राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक (एईडी-एचआर सचिवालय) केके साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) एसके कामड़े, उप प्रबंधक (सीएसआर) केके वर्मा उपस्थित थे।
इसके साथ ही बीएसपी-ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट से महासचिव (ओए-बीएसपी) परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष (ओए-बीएसपी) अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, जोनल प्रतिनिधि अब्दुल शरीफ, वीरेंद्र सिंह, सतीश मित्तल उपस्थित थे।
वहीं, सेवा फाउंडेशन से कार्यकारी सदस्य और पूर्व ईडी (सेल) एसबी जगदाले, कोषाध्यक्ष (सेवा फाउंडेशन) संजीव नैयर, कार्यकारी सदस्य एमवीबी रेड्डी, पी अजय बाबू तथा एन कुजूर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने परिचालन क्षेत्रों में और उसके आसपास के समुदाय के प्रति अपनी संगठनात्मक सामाजिक जिम्मेदारी के तहत कई जन कल्याणकारी गतिविधियाँ संचालित करता है, जिनमें भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय, जेएलएन अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में प्रजनन और बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) कार्यक्रम, गांवों में चिकित्सा शिविर, गर्भाशय के कैंसर पर मिशन लक्ष्मी स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, आर्थिक या सामाजिक रूप से पिछड़े निवासियों के लिए टीबी उन्मूलन कार्यक्रम आदि शामिल हैं।
सेवा (स्पोर्ट्स, एजुकेशन & वेर्सेटाइल एक्टिविटीज) फाउंडेशन का गठन 2018 में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), भिलाई स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के एक समूह के द्वारा किया गया था।
यह गैर-लाभकारी स्वैच्छिक सामाजिक संगठन भिलाई और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल, शिक्षा, कौशल विकास और धर्मार्थ गतिविधियों के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करता है।