सांसद विजय बघेल बीएसपी वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचे झंडा फहराने, श्रमिक नेताओं ने रखनी शुरू की ये बातें

  • सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन शहीदों ने अपना योगदान दिया उसे कभी नहीं भुलाना चाहिए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद विजय बघेल ने फहराया बीएसपी वर्कर्स यूनियन कार्यालय में झंडा फहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद विजय बघेल ने महापुरुषों के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95: 4 फॉर्मूले की कुल राशि को जोड़िए, जो रकम आएगी वही आपकी पेंशन

कार्यक्रम को संबोधित हुए करते सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन शहीदों ने अपना योगदान दिया उसे कभी नहीं भुलाना चाहिए। और उनके बताए रास्ते का अनुसरण करना चाहिए।आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में देश का नाम ऊंचा किया है। और आजादी के अमृत महोत्सव में चंद्रयान तीन के सफल परीक्षण से देश का पूरे विश्व में नाम हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  तिरंगा यात्रा: शहीद चुम्मन यादव की माता ने मिलाया कदम ताल, ये रहा खास, कांग्रेसियों को थामा हाथ

उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में देश की अर्थ व्यवस्था पांचवे नंबर में पहुंची है जो जल्द ही देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरे स्थान में पहुंचने वाली है। केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव में कानून में परिवर्तन करते हुए सबको न्याय और समय पर न्याय का संकल्प पूरा किया है।

ये खबर भी पढ़ें:  सेक्टर 9 हॉस्पिटल की लचर व्यवस्था पर भड़के इंटक नेता, सेक्टर-1 अस्पताल में ये सुविधा शुरू

सांसद विजय बघेल ने हमेशा श्रमिकों के हर समस्या के समाधान में सहयोग दिया है और उसका समाधान भी किया है। बीएसपी में अभी भी कर्मियों के कई महत्वपूर्ण मांगे लंबित है, जिसका समाधान होना है और सांसद विजय बघेल के मार्ग दर्शन में हम इन समस्या का समाधान जरूर करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन: महज 7 वोट से महामंत्री बने संदीप, आनंद रजक ने दी कड़ी टक्कर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में आज के दिन ये आत्ममंथन करना चाहिए कि हमारा देश के प्रति क्या योगदान है।और जीवन शैली में ऐसे कामों को भी शामिल करना चाहिए जिससे देश सेवा हो सके।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई खुर्सीपार में प्रथम मिनी माता की मूर्ति स्थापित, सतनामी समाज के गुरु बने गवाह

कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया से आई एक 8 साल की बच्ची आराध्या ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम उनसे मिलने के लिए बहुत मार्मिक एक पत्र सांसद विजय बघेल को सौंपा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव, खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव दिलेश्वर राव, अमित बर्मन, मनोज डडसेना, विमल पांडे, सुरेश सिंह, कन्यैया लाल अहीर, चंद्र शेखर जनबंधु, अमितेश पुरोहित, रवि सिंह, रणधीर सिंह, डॉक्टर भावना जायसवाल, लोकेंद्र जयसवाल, धनंजय गिरी, युवराज डहरिया, आलोक सिंह आदि उपस्थित थे।