दुर्ग-भिलाई में युवाओं के स्वावलंबन के लिए MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, पहुंचे चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी

MSME Technology Center for self-reliance of youth in Durg-Bhilai, Chamber of Commerce officials arrived
दुर्ग-भिलाई के विभिन्न वार्डों एवं ग्रामीण इलाकों से MSME सेंटर तक बस सेवा प्रारंभ की जाएगी।
  • MSME टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्देश्य एमएसएमई सेक्टर को तकनीकी सहायता प्रदान करना है।
  • शहर के मध्य MSME सूचना केंद्र एवं परिवहन सुविधा प्रारंभ करने की दिशा में ठोस पहल।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के अधीन संचालित MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, रसमड़ा का निरीक्षण आज चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं स्वावलंबी भारत अभियान के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: रायपुर के स्टील कारोबारी को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, सीएम साय ने दिया कंधा

निरीक्षण के दौरान दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण युवाओं के प्रशिक्षण और रोजगार के नए अवसरों पर गंभीरता से चर्चा की गई।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु MSME सूचना केंद्र की स्थापना का निर्णय रहा।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट

निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि रसमड़ा स्थित टेक्नोलॉजी सेंटर की जानकारी दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के अधिकांश युवाओं तक नहीं पहुँच पाई है। परिणामस्वरूप, वे भारत सरकार की महत्वपूर्ण सेवाओं से वंचित हैं।

इस स्थिति के समाधान हेतु शहर के मध्य एक MSME सूचना केंद्र खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया, जिससे युवाओं को केंद्र से जुड़ी समस्त जानकारी सरलता से प्राप्त हो सकेगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार

युवाओं के लिए परिवहन सुविधा का प्रस्ताव रखा गया।

यह भी प्रस्तावित किया गया कि औद्योगिक इकाइयों से CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत सहयोग लेकर, दुर्ग-भिलाई के विभिन्न वार्डों एवं ग्रामीण इलाकों से MSME सेंटर तक बस सेवा प्रारंभ की जाएगी, ताकि युवाओं को प्रशिक्षण केंद्र तक सुगमता से पहुँचने की सुविधा मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान

निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से

अजय भसीन प्रदेश महामंत्री, चैम्बर ऑफ कॉमर्स संजय चौबे (प्रांत सह समन्वयक, स्वावलंबी भारत ) उपस्थित थे। अभियान MSME टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्देश्य एमएसएमई सेक्टर को तकनीकी सहायता प्रदान करना है। उद्योगों के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करना,नई तकनीक, डिजाइन और उत्पादन क्षमताओं का विकास करना,युवाओं को उच्च स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना

भविष्य में चैम्बर ऑफ कॉमर्स और स्वावलंबी भारत अभियान संयुक्त रूप से युवाओं के स्किल डेवलेपमेंट और इंटर्नशिप के लिए व्यापक योजना तैयार करेंगे।स्वदेशी उत्पादों और स्वावलंबन को बढ़ावा देते हुए दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे चैम्बर एवं स्वावलंबी भारत अभियान के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।