Bhilai Steel Plant में मुन्नाभाई की सुरक्षागिरी, सेफ्टी सर्कस, बिजली की मार, ED वर्क्स ने दिया 360 डिग्री का मंत्र

Munnabhais surakshagiri in Bhilai Steel Plant Safety Circus Electricity attack ED Works gave a 360 degree mantra 2

सुरक्षा मानकों, परमिट-टू-वर्क, इलेक्ट्रिकल स्टैंडर्ड, और हजार्ड कण्ट्रोल का सजीव मंचन किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के महात्मा गांधी कला मंदिर में संविदा श्रमिकों द्वारा अभिनव सुरक्षा नाट्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक संकार्य राकेश कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा एव अग्नि शमन देबदत्त सथपति के नेतृत्व में सुरक्षा पर कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम के पीछे ईडी वर्क्स राकेश कुमार की वह सोच को क्रियान्वित करना था कि जिसमें विजुअल कम्युनिकेशन के द्वारा सुरक्षा संदेशों को जमीनी स्तर पर कार्मिकों को पहुंचाना, एक उत्तम माध्यम माना गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट हादसे में जख्मी मजदूर रांची रेफर, कंधे से कटा है हाथ, देखें वीडियो

प्रस्तुत नाटक के माध्यम से तीन सुरक्षा मानकों, परमिट-टू-वर्क, इलेक्ट्रिकल स्टैंडर्ड, और हजार्ड कण्ट्रोल का सजीव मंचन के द्वारा लोगों को सरलता पूर्वक व मनोरंजक तरीके से समझाया गया।

ईडी वर्क्स राकेश कुमार के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को वृहद आकार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक व सयंत्र के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व सुरक्षा अधिकारियों, संविदा श्रमिकों, सेफ्टी वारियर उपस्थिति थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: मैकेनिकल ज़ोन के कार्मिकों को मिला शिरोमणि पुरस्कार

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षा उपायों को नाटक के रूप में प्रस्तुतीकरण कर श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षा संस्कृति व पद्धति को प्रतिदिन अपनाना और सबसे निचले पायदान पर सुरक्षा जागरूकता को पहुंचाने का प्रयास करना है।

जैसा कि ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने अपने उद्भोधन में कहा कि कार्य स्थल में सेफ्टी का प्रयोग उसका आयाम 360 डिग्री के रूप में होना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन जितेंद्र मानिकपुरी-उप प्रबंधक ने किया और इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पुष्पा अम्ब्रोज-महाप्रबंधक एसएमएस-3 एव सोवन घोष- सहायक महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारीयों का विशेष योगदान रहा।

Munnabhais surakshagiri in Bhilai Steel Plant Safety Circus Electricity attack ED Works gave a 360 degree mantra

बीएसपी के ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने कहा कार्य स्थल में सेफ्टी का प्रयोग उसका आयाम 360 डिग्री के रूप में होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के पूर्व DGM लक्ष्मण बावने के घर पर BSP की बड़ी कार्रवाई, मकान सील

कार्यक्रम में शामिल कुल 3 टीमों एसएमएस-3 मुन्नाभाई की सुरक्षागिरी, पीबीएस-सेफ्टी सर्कस और वाटर मैनेजमेंट-बिजली की मार टॉपिक के नाटय डिपार्टमेंट के संविदा श्रमिकों ने इस आयोजन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित यह संविदा कार्मिको द्वारा विभागीय नाट्य कार्यक्रम सुरक्षा के प्रति संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसके.अग्रवाल-महाप्रबंधक प्रभारी सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL भिलाई स्टील प्लांट में इन्वेंट्री प्रबंधन नीति पर सीधी बात, पहुंचे BSL, RSP, DSP के एक्सपर्ट