सुरक्षा मानकों, परमिट-टू-वर्क, इलेक्ट्रिकल स्टैंडर्ड, और हजार्ड कण्ट्रोल का सजीव मंचन किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के महात्मा गांधी कला मंदिर में संविदा श्रमिकों द्वारा अभिनव सुरक्षा नाट्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक संकार्य राकेश कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा एव अग्नि शमन देबदत्त सथपति के नेतृत्व में सुरक्षा पर कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम के पीछे ईडी वर्क्स राकेश कुमार की वह सोच को क्रियान्वित करना था कि जिसमें विजुअल कम्युनिकेशन के द्वारा सुरक्षा संदेशों को जमीनी स्तर पर कार्मिकों को पहुंचाना, एक उत्तम माध्यम माना गया है।
प्रस्तुत नाटक के माध्यम से तीन सुरक्षा मानकों, परमिट-टू-वर्क, इलेक्ट्रिकल स्टैंडर्ड, और हजार्ड कण्ट्रोल का सजीव मंचन के द्वारा लोगों को सरलता पूर्वक व मनोरंजक तरीके से समझाया गया।
ईडी वर्क्स राकेश कुमार के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को वृहद आकार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक व सयंत्र के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व सुरक्षा अधिकारियों, संविदा श्रमिकों, सेफ्टी वारियर उपस्थिति थे।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: मैकेनिकल ज़ोन के कार्मिकों को मिला शिरोमणि पुरस्कार
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षा उपायों को नाटक के रूप में प्रस्तुतीकरण कर श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षा संस्कृति व पद्धति को प्रतिदिन अपनाना और सबसे निचले पायदान पर सुरक्षा जागरूकता को पहुंचाने का प्रयास करना है।
जैसा कि ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने अपने उद्भोधन में कहा कि कार्य स्थल में सेफ्टी का प्रयोग उसका आयाम 360 डिग्री के रूप में होना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन जितेंद्र मानिकपुरी-उप प्रबंधक ने किया और इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पुष्पा अम्ब्रोज-महाप्रबंधक एसएमएस-3 एव सोवन घोष- सहायक महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारीयों का विशेष योगदान रहा।

बीएसपी के ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने कहा कार्य स्थल में सेफ्टी का प्रयोग उसका आयाम 360 डिग्री के रूप में होना चाहिए।
कार्यक्रम में शामिल कुल 3 टीमों एसएमएस-3 मुन्नाभाई की सुरक्षागिरी, पीबीएस-सेफ्टी सर्कस और वाटर मैनेजमेंट-बिजली की मार टॉपिक के नाटय डिपार्टमेंट के संविदा श्रमिकों ने इस आयोजन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित यह संविदा कार्मिको द्वारा विभागीय नाट्य कार्यक्रम सुरक्षा के प्रति संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसके.अग्रवाल-महाप्रबंधक प्रभारी सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया।