भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर खुली संगीत और नृत्य प्रतियोगिता, आपको भी मौका

Music and dance competition open on the stage of Bhilai Steel Plant, you also get a chance
  • आयु समूह को दो वर्गों में 6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष में बांटा गया है।
  • कोई भी प्रतिभागी मात्र दो ही विधा में भाग ले सकता है।
  • प्रतियोगिता हेतु प्रवेश पत्र 13 दिसम्बर 2024 तक प्रदान किये जाएंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 दिसम्बर 2024 के मध्य महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर, भिलाई निवास में किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: बार एंड राड मिल में सुरक्षा का पाठ ‘घर से घर तक’

इस प्रतियोगिता में कर्नाटक (सुगम, शास्त्रीय गायन), हिन्दुस्तानी (सुगम, शास्त्रीय गायन), लोक गायन, एकल नृत्य (भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथक, ओड़िसी), हिन्दुस्तानी वाद्य (तंतु वाद्य एवं ताल वाद्य) तथा खुली आयु वर्ग समूह में नृत्य स्पर्धा का आयोजन होगा।

ये खबर भी पढ़ें: टीसीएस रूलर आईटी क्विज नेशनल फाइनल 2024 का विजेता बना बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10, पुरस्कार 1 लाख का

Shramik Day

आयु समूह को दो वर्गों में 6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष में बांटा गया है। कोई भी प्रतिभागी मात्र दो ही विधा में भाग ले सकता है। प्रतियोगिता हेतु प्रवेश पत्र 13 दिसम्बर 2024 तक प्रदान किये जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भारत में टाइगर की आबादी बढ़ी, सरकार ने लोकसभा में पेश की रिपोर्ट

इच्छक प्रतिभागी प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी एवं प्रवेश पत्र के लिये क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4 में कार्यालयीन समय में एवं दूरभाष क्र. 9407986308, 9407985598 पर संपर्क कर सकते है। प्रवेश पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर 2024 है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल भिलाई इस्पात संयंत्र: मैत्री बाग में मना 39वां कब-बुलबुल उत्सव, बच्चों ने की मस्ती