राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे आ रहे छत्तीसगढ़, तैयारी में जुटे कांग्रेसी, भिलाई में अहम बैठक

National President Mallika Arjun Kharge is coming to Chhattisgarh, Congressmen are busy in preparations, important meeting in Bhilai
  • किसान, जवान और संविधान जनसभा की तैयारी में जुटे कांग्रेसी।
  • विधानसभा प्रभारी गंगोत्री ने ली बैठक। 7 जुलाई को रायपुर में होगी जनसभा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भिलाई नगर विधानसभा प्रभारी महेन्द्र गंगोत्री ने मंगलवार को सेक्टर-5 कार्यालय भिलाई में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जहां उन्होंने 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे के आगमन की जानकारी दी और साइंस कॉलेज ग्राउण्ड में होने वाली किसान, जवान और संविधान जनसभा की रूपरेखा से अवगत कराया

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

प्रभारी गंगोत्री ने बताया कि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राश्टीय अध्यक्ष की जनसभा के लिए साइंस कॉलेज मैदान तय किया गया है और जनसभा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में उन्होंने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पार्षद और वार्ड प्रभारियों से कार्यकर्ताओं के आने-जाने के लिए वाहनों की सुविधा, पार्किंग और भोजन की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा कर जिम्मेदारी तय की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

बैठक में प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र यादव, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल,दानेश्वरी साहू, प्रमोद प्रभाकर, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र पर

ये खबर भी पढ़ें: सबसे अधिक उत्पादन लागत दुर्गापुर और सबसे कम बोकारो स्टील प्लांट का, लेकिन मुनाफा कम, BAKS ने खोली पोल

गनिहा, राकेश श्रीवास्तव,एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, आदित्य सिंह, पार्षद शुभम झा, उमेश साहू, सेवन ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी गुडडू खान, राकेश ठाकुर ने जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई बैठक में पूर्व पार्षद,यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिक गाएंगगे हिंदी और गैर हिंदी में गाना, आप जरूर आना